गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के गोड्डा-दुमका मुख्यमार्ग पर स्थित बांझी पंचायत के सरबिंधा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने पोस्टर चिपकाकर पुलिस जवान से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. गुरुवार सुबह नक्सली संगठन द्वारा गांव के गोपाल मंडल नामक व्यक्ति के घर की चहारदीवारी, दो स्थान तथा गांव की पुलिया पर पोस्टर चिपकाते हुए रंगदारी मांगी गयी है. गोपाल मंडल पालोजोरी थाना में पुलिस जवान के पद पर कार्यरत है.
पोस्टर में नक्सली संगठन की ओर से पैसे नहीं देने पर गोपाल मंडल तथा उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. इधर, पोड़ैयाहाट थाना को जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी संजय सिंह, एएसआइ सुधीर सिंह दल बल के साथ गांव पहुंच कर सभी स्थानों से पोस्टर को उखाड़ कर कब्जे में ले लिया है. पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि पोस्टरबाजी की घटना नक्सली संगठन का नहीं है. गांव में आपसी विवाद का मामला है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, पुलिस जवान गोपाल मंडल ने कहा कि कुछ दिन पहले भाई खगेंद्र मंडल ने नक्सली से जान मरवाने की धमकी दी थी. उसी धमकी को लेकर पोस्टरबाजी की गयी है.