25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही मुआवजा नहीं मिला तो करेंगे आत्मदाह

मथुरा टोला के रैयतों ने बैठक कर लिया निर्णय कम जमीन वाले रैयत को अधिक मुआवजा देने का आरोप रैयतों ने रेलवे को 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम पोड़ैयाहाट : प्रखंड के अमवार संताली पंचायत के मथुरा टोला के रैयतों ने गुरुवार को बैठक कर रेलवे द्वारा ली गयी जमीन का सही मुआवजा नहीं मिलने […]

मथुरा टोला के रैयतों ने बैठक कर लिया निर्णय

कम जमीन वाले रैयत को अधिक मुआवजा देने का आरोप
रैयतों ने रेलवे को 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम
पोड़ैयाहाट : प्रखंड के अमवार संताली पंचायत के मथुरा टोला के रैयतों ने गुरुवार को बैठक कर रेलवे द्वारा ली गयी जमीन का सही मुआवजा नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की धमकी दी है. रैयतों बताया कि रेलवे विभाग द्वारा रैयतों की जमीन ली गयी है और अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है. बताया कि 2015 से 2017 तक रेलवे द्वारा किये गये सर्वे में काफी गलतियां थी. जिसमें 34 में से केवल 10 रैयतों की जमीन अधिग्रहण करने को लेकर मुआवजा दिया गया है
.आरोप में यह भी कहा कि जिन रैयतों की कम जमीन ली गयी है, उसे रेलवे द्वारा अधिक मुआवजा दिया गया. जबकि अधिक जमीन देने वाले रैयतों को मुआवजा के तौर पर कम राशि का भुगतान किया गया. राजस्व कर्मचारी ने जांच रिपोर्ट देने में खानापूर्ति की है. रैयतों ने कहा कि अगर जिला प्रशासन 15 दिनों के अंदर मुआवजा नहीं मिला तो आत्मदाह करेंगे. मौके पर मिस्त्री हांसदा, सोनालाल हांसदा, कन्हाई हांसदा, चूड़का सोरेन आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें