बलबड्डा के मुखिया ने दर्ज करायी प्राथमिकी, लगाया आरोप
जिप सदस्य ने कहा : पति व पुत्र को फंसाया जा रहा है
गोड्डा : बलबड्डा थाना क्षेत्र में जिप सदस्या के पति द्वारा मुखिया पर गोली चलाने व जातिसूचक शब्द कहने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में बलबड्डा थाना में कांड संख्या 18/17 दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बलबड्डा के मुखिया सुनील ने उल्लेख किया है कि मेहरमा दक्षिणी क्षेत्र की जिप सदस्य निरूपम सिन्हा के पति छोटू राम, उनके पुत्र अंकित कुमार, जुगनू मिश्रा व चालक आये. सभी ने जान मारने की नीयत से सुबह और शाम में करीब छह राउंड गाेली चलायी.
साथ ही जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया. इधर, जिप सदस्य निरूपम सिन्हा ने बताया कि उनके पति-पुत्र व उनके समर्थकों को मुखिया ने योजना संबंधी मामले को लेकर फंसाने का काम किया है. गोली चलाने की कहीं कोई बात नहीं है. एसपी से मिल कर न्याय की गुहार लगायेंगे.
थाना में मुखिया ने मामला दर्ज कराया गया है. वरीय पदाधिकारी की ओर से जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.