13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल का फाटक टूटेगा, प्रदीप यादव छूटेगा

गोड्डा : जेवीएम के धरना प्रदर्शन में रविवार को दूर-दराज से आये तकरीबन पांच हजार कार्यकर्ताओं ने जुट कर प्रशासन के खिलाफ हुंकार भरी. आलम यह था कि भीड़ के आगे धरना स्थल पर जगह कम पड़ गयी. सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जगह नहीं मिलने के कारण खड़े रहकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. […]

गोड्डा : जेवीएम के धरना प्रदर्शन में रविवार को दूर-दराज से आये तकरीबन पांच हजार कार्यकर्ताओं ने जुट कर प्रशासन के खिलाफ हुंकार भरी. आलम यह था कि भीड़ के आगे धरना स्थल पर जगह कम पड़ गयी. सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जगह नहीं मिलने के कारण खड़े रहकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिला प्रवक्ता दिलीप साह व महिला मोरचा जिलाध्यक्षा वेणु चौबे कार्यकर्ताओं को बैठने की अपील की जा रही थी. 11 बजे धरना की शुरुआत बापू के भजन ‘रघुपति

राघव राजा राम’ गाकर की. पार्टी नेता माइक से हूंकार भरते रहे. जेल का फाटक टूटेगा, प्रदीप यादव छूटेगा.., अडाणी कंपनी वापस जाओ..,रघुवर सरकार होश में आओ.., जिला प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी..,झूठा मुकदमा वापस लो.., जन जन के नेता विधायक प्रदीप यादव को रिहा करो आदि नारा बुलंद किया. समाहरणालय गेट से जिला जनसंपर्क के गेट तक धरना को लेकर पंडाल की व्यवस्था की गयी थी. महिला कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ अधिक देखी गयी. धरना स्थल पर चिलचिलाती धूप व गरमी में लोग जमे रहे. हाथ पंखा से गरमी से राहत पाने की कोशिश करते रहे. हालांकि विधायक प्रदीप यादव के पीए देवेंद्र पंडित ने सत्तू पिला कर कार्यकर्ताओं व समर्थकों को राहत दिलायी. कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने धरना स्थल से लेकर गांधी मैदान कैंप जेल तक पार्टी का झंडा सहित तिरंगा हाथों में लेकर लहराने का काम किया. दौरान भारत माता की जय नारों से आवाज बुलंद किया.

धरना में पांच हजार कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ भरी हुंकार, कहा : रांची समेत कई जिले से कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. स्थिति ऐसी थी की भीड़ के आगे जगह छोटी पड़ गयी. प्रवक्ता व महिला मोरचा जिलाध्यक्ष को माइकिंग से कार्यकर्ताओं को नियंत्रित कर रहे थे. चिलचिलाती धूप में भी कार्यकर्ता हाथ सत्तू पीकर व हाथ के पंखा के सहारे डटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें