25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार व प्रशासन समझौता करे, तभी खत्म करेंगे अनशन

प्लांट का विरोध. प्रदीप यादव का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड के बक्सरा मौजा के गायघाट में रविवार से पोड़ैयाहाट विधायक सह झाविमो के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने रैयतों के साथ अनिश्चितकालीन सत्याग्रह सह धरना शुरू किया. वारंट के बावजूद श्री यादव अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए बहियार की […]

प्लांट का विरोध. प्रदीप यादव का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू
गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड के बक्सरा मौजा के गायघाट में रविवार से पोड़ैयाहाट विधायक सह झाविमो के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने रैयतों के साथ अनिश्चितकालीन सत्याग्रह सह धरना शुरू किया. वारंट के बावजूद श्री यादव अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए बहियार की ओर से सभा स्थल पर पहुंचे. श्री यादव के साथ पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, सबा अहमद व पूर्व विधायक देवेंद्र कुुंवर भी थे.
प्रदीप यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन जब तक उनसे समझौता नहीं करते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जिला प्रशासन व सरकार अडाणी पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई बंद करे. अगर मेरी गिरफ्तारी हुई, तो जेल में रह कर भी क्षेत्र के लोगों के हक के लिए आंदोलन करते रहेंगे. पुलिस अगर धरना स्थल से किसी भी रैयत को उठाती है, तो इसका विरोध किया जायेगा. श्री यादव ने कहा कि पहले अडाणी कंपनी को पावर प्लांट परसपानी में लगाना था, मगर वहां विरोध के बाद पोड़ैयाहाट आ गयी. गोड्डा में बिजली उत्पादन कर ढाका को बेचने नहीं दिया जायेगा.
95 फीसदी लोग विरोध में थे : प्रदीप ने कहा कि पांच मार्च को मोतिया गांव में हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई की हर हाल में न्यायिक जांच हो. उस दिन 95 प्रतिशत लोग विरोध में थे. कंपनी के प्रभाव में आकर प्रशासन ने लाठी के दम पर लोगों को पीटने का काम किया है.
बंधु तिर्की ने कहा कि प्रदीप क्षेत्र के मसीहा हैं. कंपनी को किसी भी सूरत में प्लांट लगाने न दें, इसका फैसला आप सभी लोगों को लेना है. राज्य में भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है. सरकार नहीं चाहती है कि किसानों का विकास हो.
अनशन में पांच लोग हुए शामिल : अनशन में गांव के पांच लोग शामिल हुए. इन अनशनकारियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग धरना स्थल पर थे. सत्याग्रह स्थल पर एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा मौजूद थे. वहीं वहां से दो सौ फीट पहले गायघाट की पुलिया के पास पोड़ैयाहाट बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह तथा सीओ विजय कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
25 फीसदी बिजली क्षेत्र के लोगों के लिए हो : प्रदीप यादव ने कहा कि 25 प्रतिशत बिजली क्षेत्र के लोगों के लिए हर हाल में होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो राज्य सरकार को दो हजार करोड़ का नुकसान होना लगना तय है. क्षेत्र में कंपनी लगने से पानी की समस्या होगी. यहां की तीन फसली जमीन को एक फसली बना कर रैयतों से भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें