अब तक आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी
Advertisement
सात अप्रैल को ही ले चुकी है कोर्ट से वारंट
अब तक आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतिया में पांच मार्च को अडाणी पावर प्लांट के लिए हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई के दौरान पुलिस पार्टी पर पथराव, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व आपराधिक षड्यंत्र रचने के मामले में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव समेत दस लोगों पर कोर्ट ने गिरफ्तारी […]
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतिया में पांच मार्च को अडाणी पावर प्लांट के लिए हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई के दौरान पुलिस पार्टी पर पथराव, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व आपराधिक षड्यंत्र रचने के मामले में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव समेत दस लोगों पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यह वारंट सात अप्रैल को ही कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार सिन्हा ने लिया है. वारंट लिये जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इससे स्पष्ट होता है कि जनसुनवाई के दौरान पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपितों को बचाने का काम गोड्डा पुलिस कर रही है.
वहीं वारंट के लिये अनुमित के बाद दूसरे ही दिन सीजेएम के न्यायालय ने अपनी मुहर लगा दी थी. मालूम हो कि इस मामले में पोड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव सहित गुड्डू यादव, गणेश यादव, संजय यादव, कैलाश यादव, संजीव यादव, मदन यादव, हरेलाल यादव, दिवाकर यादव के खिलाफ वारंट लिया है. इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 37/17 दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement