Advertisement
कुसमारा हाट से लौट रहे युवक को घोंपा चाकू
महगामा: हनवारा थाना क्षेत्र के हसन करहरिया पंचायत के डूमरा गांव में गुरुवार रात एक युवक को तीन-चार अज्ञात लोगों ने चाकू घोंप का घायल कर दिया. आसपास के ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भरती कराया. डुमरा निवासी मो फिरोज आलम गुरुवार को करहरिया हाट से लौट रहा था. इसी दौरान तीन से चार अज्ञात […]
महगामा: हनवारा थाना क्षेत्र के हसन करहरिया पंचायत के डूमरा गांव में गुरुवार रात एक युवक को तीन-चार अज्ञात लोगों ने चाकू घोंप का घायल कर दिया. आसपास के ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भरती कराया.
डुमरा निवासी मो फिरोज आलम गुरुवार को करहरिया हाट से लौट रहा था. इसी दौरान तीन से चार अज्ञात हमलावरों ने उसे रोका और पेट में चाकू घोंप दिया.
इसके बाद फिरोज जमीन पर गिर गया और चिल्लाने लगा. उसकी शोर सुनकर आसपास के लोग जाम हो गये. साथ ही लोगों को देखकर हमला वार भाग गये. स्थानीय लोगों ने फिरोज को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. ऑन ड्यूटी डॉ कल्याण पंडित ने उसका प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टर ने बताया कि चाकू से वार किया गया है. उसकी स्थिति में सुधार है. युवक ने इस मामले में थाना में आवेदन नहीं दिया है.
्इस मामल में हनवरा थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक उसे लिखित जानकारी नहीं मिली है. एसडीपीओ राजा मित्रा ने बताया कि मामले की जानकारी रात के वक्त मिली है. तहकीकात की जा रही है.
24 घंटे में हुई दूसरी घटना
ललमटिया थाना क्षेत्र के मेहरमा -ललमटिया मुख्य मार्ग पर मिशन के पास बुधवार रात अज्ञात तीन-चार लोगों ने बिहार के किशोर कुमार व आशीष कुमार के साथ मारपीट कर कार लूट ली थी. इसके बाद अपराधी बिहार की ओर लेकर भाग गये थे. इस मामले में अभी पुलिस कोरई नतीजा पर नहीं पहुंची थ कि गुरुवार देर रात फिरोज को अज्ञात हमलावरों ने चाकू से वार को घायल कर दिया. पिछले 24 घंटे में इस दो घटना ने पुलिस को चुनौती दिया. साथ ही महगामा क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है.यह कहे तो अपराधियों पर लगाम लागने में पुलिस विफल हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement