Advertisement
तीन घंटे तक वन कर्मी को बनाया बंधक
शव को दोमुही मार्ग पर शव को रखकर किया जाम जाम छुड़ाने के लिये पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुही मोड़ के पास शुक्रवार को पेड़ की कटाई मना करना डीएफओ व सहायक वन संरक्षक को महंगा पड़ा. ग्रामीणों ने पहले दाेनों के साथ हाथापाई की और बाद में […]
शव को दोमुही मार्ग पर शव को रखकर किया जाम
जाम छुड़ाने के लिये पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुही मोड़ के पास शुक्रवार को पेड़ की कटाई मना करना डीएफओ व सहायक वन संरक्षक को महंगा पड़ा. ग्रामीणों ने पहले दाेनों के साथ हाथापाई की और बाद में वन कर्मी को तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. इसके अलावा शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस बल व अन्य अधिकारी पहुंचे और मामले काे शांत कराया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में वृद्ध नारायण सिंह का निधन हो गया था. उनके परिजन गरीब थे. इस कारण शव को जलाने के लिए सड़क के किनारे पेड़ से लकड़ी काट रहे थे. इसी दौरान डीएफओ रामभरत की नजर लकड़ी काटने वाले लोगों पर पड़ी.
उन्होंने लकड़ी काटने की मनाही की. इस पर ही ग्रामीण कुल्हाड़ी लेकर डीएफओ को दौड़े. डीएफओ ने जानबचाने के लिए वन विभाग के अन्य विभाग के पदाधिकारियों को बुलाया गया .इसके बाद मामला और भी बिगड़ गया. दोनों ओर से धक्का मुक्की हुई. अाक्रोशित ग्रामीणों ने वनकर्मी राकेश कुमार को पास के घर में बंद कर दिया. दूसरी ओर डीएफआे व सहायक वन संरक्षक जान बचाकर भाग निकले. इनलोगों ने प्रशासन और पुलिस को मामले की जानकारी दी. इधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मृतक के परिजन को भी लकड़ी काटे जाने के मामले में उठा लिया गया. साथ ही उनके साथ मारपीट की गयी. जिसमें वे घायल हो गये. इससे ग्रामीण काफी उग्र हो गये और दोषी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
डीएफओ की गाड़ी के सामने ही रखा शव
ग्रामीणों ने डीएफओ की गाड़ी के सामने ही शव को रख दिया और मार्ग को जाम कर दिया. तकरीबन चार दर्जन से अधिक की संख्या में ग्रामीणों ने हंगामा किया.
शव को रखकर गोड्डा- दोमुही मार्ग किया जाम
अाक्रोशित लोगों ने दोमुही से सटे मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. दोनों ओर से दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसी रहे. गोड्डा से रांची जाने वाले वाहन भी जाम में फंसे रहे. पुलिस को जाम हटाने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीण दोषी वनकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. साथ ही पुलिस के खिलाफ भी अाक्रोश था.
जाम हटाने के लिए गोड्डा एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार, भाजपा नेता राजेश झा सहित अन्य लोगद पहुंचे. सभी ने लोगों को समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ. ग्रामीणों ने शव को दाह संस्कार के लिये भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement