गोड्डा : जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने अध्यक्ष सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को आपात बैठक की गयी. अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेशचंद्र झा ने बताया कि संघ के अधिवक्ता संजय कुमार दुबे को थाना प्रभारी पथरगामा द्वारा गिरफ्तार कर रविवार को हाजत में रखने एवं सोमवार को चलान करने के विरोध […]
गोड्डा : जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने अध्यक्ष सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को आपात बैठक की गयी. अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेशचंद्र झा ने बताया कि संघ के अधिवक्ता संजय कुमार दुबे को थाना प्रभारी पथरगामा द्वारा गिरफ्तार कर रविवार को हाजत में रखने एवं सोमवार को चलान करने के विरोध में की गयी.
श्री झा ने कहा की अधिवक्ता श्री दुबे की बुआ रीता देवी ने पथरगामा थाना में उनके एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज पथरगामा कांड संख्या 23/17, फरवरी माह की 26 तारीख को ही दर्ज हुई और उसी दिन संजय कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया. महासचिव श्री झा ने बताया कि लाख कहने के बावजूद रात भर उन्हें हाजत में रखा गया. सोमवार को कोर्ट चलान करने के बाद न्यायालय द्वारा जमानत ली गयी.
क्या है मामला : भलसुंधिया मौजा के जमाबंदी नं 35, अधिवक्ता संजय कुमार दुबे एवं रीता देवी के पूर्वजों की है. पारिवारिक तौर पर दोनों परिवारों के बीच मौखिक बंटवारा हो गया है. लेकिन दाग नं 331 एवं 332 में रीता देवी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाना चाहती है. जबकि अधिवक्ता श्री दुबे के परिवार इस बात का विरोध कर रहे हैं.
मौके पर क्रांतिधर सहाय, जहीर अहमद, भरतजी मिश्र, रतन कमार दत्ता, भवेशकांत झा, प्रदीप सिंह, सर्वजीत झा, धर्मेंद्र नारायण, सुरेश प्रसाद सिंह,अफसर हसनैन, अबुल कलाम आजाद, वरुण कुमार सिंह, सुरेंद्र मंडल, सुधीर पाठक, नीलमणि दुबे, विनय कुमार झा, रीना डे, सीताराम यादव, विनय कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.