गोड्डा शहर के शिवपुर मुहल्ले में हुआ हादसा
Advertisement
डिबिया से झोपड़ी में लगी आग, महिला जलकर मरी
गोड्डा शहर के शिवपुर मुहल्ले में हुआ हादसा बच्चों को िकसी तरह बाहर िनकाला अत्यंत गरीब है प्रदीप का परिवार गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर मुहल्ले में घर में आग लगने से एक महिला की जलने से मौत हो गयी. घटना सोमवार देर रात की है. महिला का नाम मूर्ति देवी बताया जाता […]
बच्चों को िकसी तरह बाहर िनकाला
अत्यंत गरीब है प्रदीप का परिवार
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर मुहल्ले में घर में आग लगने से एक महिला की जलने से मौत हो गयी. घटना सोमवार देर रात की है. महिला का नाम मूर्ति देवी बताया जाता है. वहीं पति प्रदीप मांझी भी गंभीर रूप से झुलस गया. प्रदीप का पेट का हिस्सा झुलस गया है. हालांकि सोये बच्चे को परिजनों ने घर से किसी तरह बाहर निकाला. निकालने के क्रम में ही महिला आग की चपेट में आ गयी. आग लगने की सूचना के बाद जगे लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास तो किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार, जलती डिबिया के
डिबिया से झोपड़ी…
पलट जाने से फूस के घर में तेजी से आग फैल गयी. महिला अपने पूरे परिवार के साथ घर में सोयी थी. छप्पर में आग लगने के बाद महिला के शरीर पर जलता हुआ छप्पर गिर पड़ा. इस वजह से महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे इलाज के लिए सुबह गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के क्रम में ही महिला की जान चली गयी.
वार्ड पार्षद ने दो हजार की दी तत्काल सहायता : घटना से आहत होकर वार्ड पार्षद संजना सिंह द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल दो हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी. वह घायल महिला को देखने के लिये अस्पताल गये थे. महिला की हालत खराब थी. इसके अलावे सरकारी मुआवजे के लिये अंचलाधिकारी को फोन पर सूचना दी है.
नगर थाना में दर्ज हुआ यूडी केस : मामले को लेकर नगर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. पति प्रदीप मांझी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरि ने दी.
अत्यंत गरीब है प्रदीप मांझी का परिवार : प्रदीप अत्यंत गरीब है. वह मुसहर जाति का है. किसी तरह धोबिया तालाब के पास झोपड़ी के मकान में रहता था. मजदूरी कर प्रदीप मांझी का जीवनयापन चलाता था. प्रदीप ने बताया कि यह उसके लिये अब तक सबसे बड़ा हादसा है. अग्निकांड की घटना के बाद प्रदीप व उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement