24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 करोड़ की योजना से पांच प्रखंड बनेंगे ओडीएफ

समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर डीसी ने कहा मनरेगा स्वयंसेवक तथा डोभा निर्माण का लक्ष्य 20 दिनों में बढ़ा जिलेभर में 44 हजार सदस्य गुलाबी गैंग में होंगे शामिल स्वच्छता निर्माण को लेकर एसएचजी का महत्वपूर्ण योगदान डिस्ट्रीक मिनरल फंड के तहत कस्तूरबा की छात्राओं के लिए मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए […]

समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर डीसी ने कहा

मनरेगा स्वयंसेवक तथा डोभा निर्माण का लक्ष्य 20 दिनों में बढ़ा
जिलेभर में 44 हजार सदस्य गुलाबी गैंग में होंगे शामिल
स्वच्छता निर्माण को लेकर एसएचजी का महत्वपूर्ण योगदान
डिस्ट्रीक मिनरल फंड के तहत कस्तूरबा की छात्राओं के लिए मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था स्मार्ट क्लास चलेगा
कंप्यूटर से लैस होगा कस्तूरबा व प्रखंड मुख्यालय
डीसी से मिलने के लिए अब एप के माध्यम से लिया जा सकता है समय चल रही है तैयारी
रात्रि चौपाल का निर्देश सभी बीडीओ को ताकि लोगों की समस्या गांव में ही पूरी हो जायेगी.
विद्यालय जांच अभियान और होगा तेज
गोड्डा : मंगलवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी दी. डीसी ने बताया कि गोड्डा में मात्र 20 दिनों के दौरान मनरेगा स्वयंसेवक की संख्या 45 से बढ़ाकर 90 कर दी गयी है, वहीं डोभा के चार हाजर के लक्ष्य को बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है. डिस्ट्रीक्ट मिनरल फंड के अध्यक्ष के तौर पर गत दिनों बड़ा फैसला सभी विधायक व सांसद की उपस्थिति में लिया गया था. इस फंड के तहत जिले में 80 करोड़ रुपये की लागत से कुल पांच प्रखंडों में खुले में शौच से मुक्ति को लेकर कार्य स्वीकृत की गयी है. गोड्डा विधानसभा के तहत बसंतराय,
महगामा में महगामा प्रखंड, बोरियो में बोआरीजोर प्रखंड, बरहेट विधानसभा के सुंदरपहाड़ी में तथा पोड़ैयाहाट विधानसभा में गोड्डा प्रखंड के वैसे 13 पंचायतों में राशि खर्च होगी. इसके साथ दो ट्रैक्टर में टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था भी फंड से होगी. सभी बीडीओ को तीन माह में काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
गुलाबी गैंग के तहत 44 हजार लोग जुटेंगे : शौचालय प्रयोग को प्रोत्साहित करने तथा नये शौचालय के लिए सभी गांव में 20 लोगों की कमेटी बनेगी. जिसमें 10 महिलाएं व 10 पुरुष वाले एसएचजी का काम स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए होगा. इसमें जिले के कुल 22 हजार गांव से 44 हजार लोगों को जोड़कर रोजगार सृजन का काम किया जायेगा.
श्री सिंह ने शिक्षा के प्रति गंभीरता बताते हुये सभी कस्तूरबा विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस के साथ डॉक्टर व इंजीनियर बनाने के लिये कोचिंग की व्यवस्था दी जायेगी. साथ ही कस्तूरबा विद्यालय में कंप्यूटर की व्यवस्था के साथ प्रखंड मुख्यालय में भी कंप्यूटर लगाया जायेगा. इस दौरान डीपीआरओ रवि कुमार भी उपस्थित थे.
कीमत से अधिक राशि में शराब बिक्री का उठा मामला
डीसी के समक्ष एनएच 133 में शराब की बिक्री के साथ-साथ अंकित मूल्य से ज्यादा की राशि वसूलने का मामला उठाया गया. मामले को लेकर डीसी ने कहा कि वर्तमान में 47 लसेंसी दुकान जिलेभर में है. जिसमें से 30 दुकानें एचएच133 के दायरे में है. जिन्हें हटाया जायेगा. सरकार की ओर से शराब बेचने के मामले को लेकर वैसे भाड़े पर चल रही दुकानों को सरकार की ओर से लेकर चलाने पर रणनीति तैयार की जा रही है. वहीं अंकित मूल्स से ज्यादा की राशि वसूले जाने के मामले पर डीसी गंभीर हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें