30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घंटे थाना में खड़ा करा मुंशी ने नहीं दर्ज की शिकायत

इंटर परीक्षार्थी की साइकिल चोरी का मामला आज देनी थी इंटर की परीक्षा, बहन का भी था एडमिट कार्ड कारगिल चौक के पास किताब खरीदने चोरी हो गयी साइकिल पांच मिनट में ही अज्ञात चोर ने गायब कर दी साइकिल गोड्डा : आम लोगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम […]

इंटर परीक्षार्थी की साइकिल चोरी का मामला

आज देनी थी इंटर की परीक्षा, बहन का भी था एडमिट कार्ड
कारगिल चौक के पास किताब खरीदने चोरी हो गयी साइकिल
पांच मिनट में ही अज्ञात चोर ने गायब कर दी साइकिल
गोड्डा : आम लोगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने का दावा एसपी भले ही करते हैं. पर नगर थाना के मुंशी ने इंटर के छात्र साथ जो सलूक किया. वह बेहतर व्यवस्था के दावे पर सवाल खड़े कर रहे हैं. साइकिल के साथ इंटर की एडमिट कार्ड चोरी जाने की शिकायत करने पहुंचे नरेश सोरेन को मुंशी ने चार घंटे तक थाना में खड़ा रखकर डांट फटकार कर पथरगामा में शिकायत करने की बात कह डाली. वीर कुंवर सिंह काॅलेज के छात्र नरेश सोरेन ने बताया कि दोपहर गोड्डा के कारगिल चौक पर किताब की दुकान पर
साइकिल लगाकर किताब खरीदने गये थे. किताब लेकर पांच मिनट बाद लौटे तो साइकिल गायब हो गयी. बताया कि उसमें मेरा व बहन का भी एडमिट कार्ड था. जो चारी हो गया है. परीक्षार्थी पथरगामा थाना के घुटिया गांव का रहनेवाला है. पॉलीथीन में एडमिट कार्ड लेकर लेमिनेशन कराने आया था. उसमें उसके बहन की मैट्रिक परीक्षा का राॅल को 45046 तथा नंबर 3008 का भी एडमिट कार्ड था. जो चोरी हो गया है. छात्र नरेश ने बताया कि पिछले साल घर आग में जल गया था. ईंट भट्ठा पर मजदूरी कर साइकिल खरीदी थी. एडमिट कार्ड चोरी हो जाने के बाद वह हताश दिखायी दे रहा था. पर छात्र के साथ हुए बदसलूकी पुलिस के चरित्र पर ही सवाल उठा रहे हैं.
थाना प्रभारी ने कहा
”मामले की जानकारी मिली है. मुंशी कृष्णा सिंह को निर्देश देकर आवेदन ले रहा हूं. इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
– अशोक कुमार गिरी, थाना प्रभारी, नगर थाना
बर्ताव बेबुनियाद
मेरे द्वारा इस तरह का बर्ताव नहीं किया गया है. छात्र का आरोप निराधार है.
– कृष्णा सिंह, मुंशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें