विवाद. तार खींचने के दौरान फसल बरबाद होने से भड़के ग्रामीण
Advertisement
दो बिजली कर्मियों की पिटाई कर बनाया बंधक
विवाद. तार खींचने के दौरान फसल बरबाद होने से भड़के ग्रामीण गोड्डा : गोड्डा-महगामा 33 केवी लाइन में मरम्मत के कार्य करने गये कर्मियों को ग्रामीणों ने पिटाई कर दी है. ग्रामीण गेहूं व सरसों की फसल नुकसान होने के बाद आक्रोशित हो गये. मारपीट की घटना सोमवार को देर शाम की है. घटना महगामा […]
गोड्डा : गोड्डा-महगामा 33 केवी लाइन में मरम्मत के कार्य करने गये कर्मियों को ग्रामीणों ने पिटाई कर दी है. ग्रामीण गेहूं व सरसों की फसल नुकसान होने के बाद आक्रोशित हो गये. मारपीट की घटना सोमवार को देर शाम की है. घटना महगामा के लालबगीचा के पास हुई. कर्मियों को तकरीबन एक घंटे तक लालबगीचा के पास बंधक भी बनाये रखा. ग्रामीण फसल क्षति का मुआवजा मांग रहे थे.
हालांकि एक घंटे के बाद महगामा पुलिस लालबगीचा के समीप पहुंचकर बंधक कर्मियों को छुड़ाया. मामले को लेकर बीच-बचाव किया. जानकारी अनुसार बिजली विभाग के कर्मी धनकुंडा ग्रिड स्टेशन के पास से गंगासागर मोड़ तक 33 केवी का तार खिंचने में लगे थे. फसल बरबाद होने पर ग्रामीणों ने कर्मी मजबूल अंसारी व पूरन मंडल की पिटाई कर भाग गये. मामले की जानकारी बाद में विभाग के अधिकारियों व संवेदक को दी गयी. इसी बीच फसल नुकसान होने पर ही ग्रामीणों ने कर्मियों की पिटाई कर दी.
महगामा के लालबगीचा के पास सोमवार शाम की है घटना
महगामा पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से कर्मियों को छुड़ाया
फसल क्षति का मुआवजा मांग रहे थे ग्रामीण, हुआ बीच-बचाव
काम ठप होने के कारण 12 घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति
आक्रोशित ग्रामीणों ने काम रोका
मिली जानकारी के अनुसार तार खींचने के कारण फसल का नुकसान हो गया था. तार को कर्मियो द्वारा बहियार में फैला दिया गया था. इसी बीच फसल का नुकसान हो गया था.ग्रामीणो द्वारा काम कर रहे कर्मियों का समान तक चुरा लिया.जिसके बाद से तार खिंचने का काम खबर लिखे जाने तक ठप था. तार खींचने का काम पूरा नहीं होने के कारण देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement