महिला कोषांग की बैठक में कई मामलों की सुनवाई
Advertisement
आपसी सहमति बनने पर एक दंपती की हुई विदाई
महिला कोषांग की बैठक में कई मामलों की सुनवाई गोड्डा : पुलिस महिला कोषांग में की बैठक हुई. इसमें महिला थाना प्रभारी मोनालिसा केरकट्टा कई मामलों में दोनों पक्षों को आपसी सहमति बनाने की कोशिशि की. इस दौरान बसंतराय के गौरीकित्ता गांव के जयप्रकाश पासवान व नगर थाना क्षेत्र के रौतारा मोहल्ले की रहनेवाली बसुंधरा […]
गोड्डा : पुलिस महिला कोषांग में की बैठक हुई. इसमें महिला थाना प्रभारी मोनालिसा केरकट्टा कई मामलों में दोनों पक्षों को आपसी सहमति बनाने की कोशिशि की. इस दौरान बसंतराय के गौरीकित्ता गांव के जयप्रकाश पासवान व नगर थाना क्षेत्र के रौतारा मोहल्ले की रहनेवाली बसुंधरा देवी के वादों को निबटारा किया जा सका है. आपसी सहमति बनने पर दंपती के बीच के टकराहट को दूर करने का प्रयास किया गया. साथ ही दोनों की रजामंदी होने पर विदाई दी गयी. इस मामले में लकड़ी पक्ष का कहना था कि लकड़े पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. लकड़े पक्ष की ओर से अपनी बातों को ऐसा नहीं होने की बातों को रखा गया.
दोनों पक्ष को हिदायत देकर ठीक से वैवाहिक जीवन व्यतित करने की नसीहत दी गयी. बैठक के दौरान चरकाकोल की संगीता देवी तथा एक अन्य कदवा टोला के पिंटू रक्षित की केवल सुनवाई हो पायी है. मौके पर महिला एएसआइ एसएम सोय, जयश्री बानरा, मो नइम, जयप्रकाश यादव, मुन्नी रानी, पूनम झा गुड्डी आदि उपस्थित थे.
सदस्यों की कम उपस्थिति : कोषांग में सूचीबद्ध सदस्यों की कम उपस्थिति रहने के कारण मामले की पूरी तरह से सुनवाई नहीं हो पा रही है. सभी सदस्यों को बैठक में भाग लेने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement