किसान सभा की आर्थिक नाकेबंदी समाप्त
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना में किसान सभा की आर्थिक नाकेबंदी सोमवार की शाम वार्ता के बाद खत्म हुआ. लगातार 14 घंटे तक नाकेबंदी रहने के कारण काफी नुकसान हुआ है.13 सूत्री मांगों को लेकर रविवार की रात करीब दो बजे से किसान नेताओं ने पांच स्थानों पर धरना दे कोयले की ढुलाई को बाधित किया.
इस कारण एनटीपीसी फरक्का व कहलगांव तक कोयले की आपूर्ति नहीं हो सकी. आर्थिक नाकेबंदी को किसान सभा के नेता सह जिप उपाध्यक्ष अशोक साह कर रहे थे. उनके साथ भोला साह, विनोद कुमार, तलवा किस्कू, रवींद्र कुमार, वारिक खान, महेंद्र पासवान, जयगोविंद, दिगंबर मंडल, चेतन पासवान, रघुवीर मंडल, सिताबी साह आदि शामिल थे.