25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस करे पहल

दवा व्यवसायी की हत्या से संघ में अाक्रोश, कहा जानकारी देते दवा व्यवसायी संघ के सदस्य. गोड्डा : सरकंडा मुहल्ले में दवा व्यवसायी शिवशंकर साहा की हत्या के मामले को लेकर जिला केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रोष प्रकट किया है. इस बाबत संघ के अध्यक्ष मुकेश गाड़िया, उपाध्यक्ष राजेंद्र टेकरीवाल व सदस्य ओमप्रकाश टेकरीवाल […]

दवा व्यवसायी की हत्या से संघ में अाक्रोश, कहा

जानकारी देते दवा व्यवसायी संघ के सदस्य.
गोड्डा : सरकंडा मुहल्ले में दवा व्यवसायी शिवशंकर साहा की हत्या के मामले को लेकर जिला केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रोष प्रकट किया है. इस बाबत संघ के अध्यक्ष मुकेश गाड़िया, उपाध्यक्ष राजेंद्र टेकरीवाल व सदस्य ओमप्रकाश टेकरीवाल ने बताया दवा व्यवसायी की हत्या निर्ममता से की गयी है. दिनदहाड़े व्यवसायी को धारदार हथियार से अपराधियों ने मार दिया. इसके पहले भी दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में दवा व्यवसायी सह संघ के कोषाध्यक्ष घनश्याम साह का शव पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग के किनारे मिला था. उनकी मौत भी संदेहास्पद थी.
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आये दिन पूरे जिले में व्यवसायियों के साथ कई घटनाएं हो चुकी है. इस पर पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है. व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को आवश्यक पहल करनी चाहिए. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि यदि व्यवसायियों के साथ हुये घटना की पुलिस तत्परता से जांच करती है तो कई मामलों का खुलासा हो जाता परंतु इस मामले में पुलिस की कमी दिखी है. संघ ने पुलिस से हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
आज करेंगे बैठक
दवा व्यवसायी शिवशंकर साहा कह हत्या के विरोध में रविवार को जिले भर के दवा व्यवसायी अग्रसेन भवन में बैठक करेंगे. इस घटना के संबंध में दवा दुकानदारों से बातचीत करेंगे. बताया कि दवा दुकानदार बैठक के बाद दुकान को बंद रखने का निर्णय ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें