आपसी विवाद में मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत
महगामा : महगामा के शुकलचक गांव में आपसी विवाद मे मारपीट में घायल मो मुस्तफा(40) की इलाज के दौरान मायागंज में मौत हो गयी. मारपीट में मो मुस्तफा को चोट सिर में आयी थी. घटना के विरोध में मृतक के बेटे महफुज सहित ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग के लिए सड़क जाम कर दिया. गांव के मो वशीर, मो नौशाद, मो सिद्दिक व मो उस्मान पर मारपीट का आरोप लगाया है. जानकारी मिलने पर महगामा एसडीओ संजय पांडेय व थाना प्रभारी दिनेश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे है तथा समझाने का प्रयास किया.