रांची : गोड्डा के राजमहल कोल परियोजना में हुए हादसे के बाद सरकार ने वहां के डीसी अरविंद कुमार को भी हटाने का फैसला लिया है. गोड्डा डीसी को हटाने के लिए सरकार ने निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है. सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद शुरु किये गये राहत कार्य शुरु करने में हुई देरी की वजह से सरकार ने उनको हटाने का फैसला लिया है.
राजमहल कोल परियोजना में हुए हादसे में अब तक 19 मजदूरों का शव बरामद किया जा चुका है. बताया जाता है कि अभी भी 25-30 मजदूर ओबी में दबे हुए हैं.