23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकाउंट में हो राशि का भुगतान

अधिक राशि वसूलने की शिकायत पर ममता वाहन चालकों पर कार्रवाई का दिया निर्देश सर्जरी के एवज में राशि भुगतान नहीं होने पर लापरवाह सहिया को हटाने का प्रस्ताव लाने पर दिया बल महगामा : फरल अस्पताल परिसर में गुरुवार को अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महगामा विधायक अशोक भगत ने की. […]

अधिक राशि वसूलने की शिकायत पर ममता वाहन चालकों पर कार्रवाई का दिया निर्देश
सर्जरी के एवज में राशि भुगतान नहीं होने पर लापरवाह सहिया को हटाने का प्रस्ताव लाने पर दिया बल
महगामा : फरल अस्पताल परिसर में गुरुवार को अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महगामा विधायक अशोक भगत ने की. बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को पारित किया गया. महगामा विधायक ने कहा कि प्रसव के बाद प्रोत्साहन राशि सीधे लाभुक के बैंक खाते में भेजा जायेगा. इस पर सहमति बनी है. महगामा विधायक ने बताया कि प्रसव के बाद लाभुकों को चेक लेने के लिए भटकना पड़ता था. ममता वाहन चालकों द्वारा वाउचर में हेराफेरी के मामले को विधायक ने गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्रवाई करते हुए राशि रिकवरी कराने का निर्देश दिया.
वहीं चार माह से भुगतान नहीं करने के मामले को भी प्रबंध समिति की बैठक में रखा गया. महिलाओं के सर्जरी के एवज में पैसे की मांग पर भी विधायक नाराज दिखे. उन्होंने लापरवाह सहियाओं को चिह्नित कर हटाये जाने पर प्रस्ताव लिये जाने पर बल दिया. मौके पर प्रमुख मो युनूस, बीडीओ उदय कुमार, जेपी भगत, मोतीलाल टेबड़ीवाल, नवल किशोर भगत, डाॅ कल्याण पंडित, डाॅ नुरूल हक आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें