23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक कर रहा रोटी पर चोट

अच्छी पहल . कुंभकार समाज ने की प्लास्टिक कप पर रोक की मांग मिहिजाम में कुंभकार समाज ने की बैठक कहा : सरकार करे सहयोग पुश्तैनी काम को मिले संरक्षण मिहिजाम : कुंभकार समाज के लोगों ने एक बैठक कर प्लास्टिक से निर्मित चाय के कप पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि इससे […]

अच्छी पहल . कुंभकार समाज ने की प्लास्टिक कप पर रोक की मांग

मिहिजाम में कुंभकार समाज ने की बैठक
कहा : सरकार करे सहयोग पुश्तैनी काम को मिले संरक्षण
मिहिजाम : कुंभकार समाज के लोगों ने एक बैठक कर प्लास्टिक से निर्मित चाय के कप पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले. साथ ही कुंभकारों के पुश्तैनी कर्म को भी सरंक्षण मिल सके. इसके लिए कानगोई रेल फाटक के समीप हनुमान मंदिर प्रांगण में बुधवार को प्रजापति कुम्हार समाज की बैठक आहुत हुई. बैठक की अध्यक्षता कुम्हार समाज के अध्यक्ष कैलाश पंडित ने किया. बैठक में कुंभकारों के लिए सरकार से योजना की मांग पर चर्चा की गयी. साथ ही दुकानों में मिट्टी के भाड़ों के स्थान पर प्लास्टिक के कप का इस्तेमाल को रोकने की मांग सरकार से करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि प्लास्टिक के कप एक तो कुंभकारों के रोजी रोटी पर चोट कर रही है.
इसके अलावा पर्यावरण को अशुद्ध कर स्वच्छ भारत अभियान को विफल भी कर रहा है. सदस्यों ने चिंता जतायी कि लगातार बढ़ रही मंहगाई के कारण मिट्टी के बने समानों के दामों में वृद्धि करना भी समय की मांग है. इसके अलावा कुंभकारों के हित से जुड़े कई मसलों पर सदस्यों ने मंथन किया. बैठक में सुबोध कुम्हार, मनोज पंडित, कलेश्वर पंडित, दिलीप पंडित, चिंता पंडित, लखी पंडित, लोकनाथ पंडित, देबु पंडित, राजेश पंडित, हीरा पंडित, जितेंद्र पंडित सहित कई सदस्य शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें