सांसद निशिकांत दुबे ने की प्रेस वार्ता, कहा
Advertisement
गोड्डा अस्पताल में बनेगा 10 शैैय्या का बर्न यूनिट
सांसद निशिकांत दुबे ने की प्रेस वार्ता, कहा केरासोल, बक्सरा, भगैया परसपानी में भी बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लड बैंक चालू नहीं होने पर ठेकेदार पर करें कार्रवाई ठाकुरगंगटी, मेहरमा, पथरगामा तथा पोड़ैयाहाट में जल्द बनेगा नया ग्रिड पावर ग्रिड के लिए पथरगामा में होगी आम सभा सुंदरपहाड़ी तथा बोआरीजोर के पहाड़ी क्षेत्रों में सोलर […]
केरासोल, बक्सरा, भगैया परसपानी में भी बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
ब्लड बैंक चालू नहीं होने पर ठेकेदार पर करें कार्रवाई
ठाकुरगंगटी, मेहरमा, पथरगामा तथा पोड़ैयाहाट में जल्द बनेगा नया ग्रिड
पावर ग्रिड के लिए पथरगामा में होगी आम सभा
सुंदरपहाड़ी तथा बोआरीजोर के पहाड़ी क्षेत्रों में सोलर ग्रिड पर बल
एनएच 133 का टेंडर 15 सौ करोड़ का अधिग्रहण का काम जल्द
गोड्डा : सांसद निशिकांत दुबे मंगलवार को किसान भवन में प्रेस वार्ता की. इस दौरान सांसद निशिकांत ने जिले में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का खाका पत्रकारों के समक्ष रखा. सांसद ने कहा कि गोड्डा अस्पताल में जल्द ही 10 बेड का बर्न यूनिट खोलाने का प्रस्ताव की स्वीकृति के साथ पैसा आ गया है, वहीं कझिया नदी के किनारे शव गृह व पोस्ट मार्टम हाउस खोलने तथा ट्रामा सेंटर के लिए प्रपोजल भेजने का निर्देश दिया है. सांसद ने महगामा में इसीएल की राशि से बनने वाले 300 सौ बेड अस्पताल के जल्द प्रारंभ होने की बात कही. उन्होंने अब तक गोड्डा अस्पताल में ब्लड बैंक के चालू नहीं होने पर सख्ती अपनाने की बात कही है. साथ ही कहा कि जिले के छह स्थानों में स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे. वहीं बिजली के मुद्दे पर कह कि जिले में चार पावर ग्रिड का निर्माण किया जायेगा.
जिसमें पथरगामा, पोड़ैयाहाट, ठाकुरगंगटी ग्रिड शामिल है. साथ ही पथरगामा के सिरपुर में पावर ग्रिड के लिए जल्द ही आम सभा कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि सुंदरपहाड़ी तथा बोआरीजोर सुदूर क्षेत्र में बिजली पोल की समस्या को देखते हुए सोलर ग्रिड लगाये जायेंगे. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, जिला अध्यक्ष कुंवर गोपाल सिंह, अरुण साह, मुनचुन झा, प्रेमनंदन मंडल, कृष्ण कन्हैया, शिवेश वर्मा, पवन झा, शिशिर ठाकुर, चमकलाल मंडल, प्रेम झा मौजूद थे.
मोबाइल वाहन से कहां हुआ इलाज पत्र भेजे
सांसद ने जिले में मोबाइल वाहन से विभिन्न गांवों में इलाज किये जाने की बात पर कहा कि वैसे गांवों के लोग विभाग को पत्र भेजकर जानकारी दें कि आखिर गड़बड़ी कहां हुई है.
अडानी मामले में कुछ नेताओं को निराशा हाथ लगी
सांसद निशिकांत ने बगैर नाम लिए कहा कि नेताओं को अडानी का नाम अलापने के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा है. स्थानीय जनता इसके लिए बधाई के पात्र हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement