25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी सहमति पर एक दंपती विदा नगर थाना में हुई महिला कोषांग की बैठक

मामले की सुनवाई करते कोषांग के सदस्य. गोड्डा : रविवार को नगर थाना परिसर स्थित पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता वरीय सदस्य डॉ कयूम अंसारी ने की. श्री अंसारी ने बताया कि बैठक के दौरान कई दंपती के वादों को सुना गया है. एक मामले में आपसी सहमति बनने पर विदाई दी […]

मामले की सुनवाई करते कोषांग के सदस्य.

गोड्डा : रविवार को नगर थाना परिसर स्थित पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता वरीय सदस्य डॉ कयूम अंसारी ने की. श्री अंसारी ने बताया कि बैठक के दौरान कई दंपती के वादों को सुना गया है. एक मामले में आपसी सहमति बनने पर विदाई दी गयी है. उन्होंने बताया कि पोड़ैयाहाट प्रखंड के लीलादह गांव की रहने वाली बीबी आमना व पथरगामा प्रखंड के बलिया गांव के मो इम्तियाज के वादों को सुनने के बाद दोनों में आपसी सहमति बनने पर विदाई दी गयी. बताया कि इस मामले में लड़की पक्ष की ओर से कोषांग में आवेदन दिया गया था. लड़की पक्ष द्वारा लड़के पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था.
मामले में सुनवाई के दौरान बात सामने आयी कि दोनों ही पक्ष पूर्व से रिश्तेदार हैं. लड़का व लड़की पक्ष के फैमिली मेंबर में छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़ा होने से दंपती के वैवाहिक जीवन में खटास आ गयी थी. विवादों को पाट कर विदाई दी गयी. साथ ही दंपती को आठ जनवरी को कोषांग में खैरियत रिपोर्ट देने को कहा गया. इधर, सुनवाई के दौरान चरकाकोल की संगीता देवी व महुआटांड़ के तेजनारायण ठाकुर तथा ललमटिया ललघटुआ की साहिबा खातून व धोरैया के गोपला मुसहर टोला के निजाम साईं के मामले को भी सुना गया. वहीं कोषांग की ओर से कुछ दंपतियों में एक पक्ष की अनुपस्थिति को लेकर नोटिस भेजा गया है.
25 दिसंबर व एक जनवरी को कोषांग में छुट्टी
वरीय सदस्य डॉ अंसारी ने बताया कि 25 दिसंबर को बड़ा दिन व एक जनवरी को वर्ष के पहले दिन को लेकर दोनों रविवार को कोषांग में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. आठ जनवरी को तीसरे रविवार को दंपती के वादों की सुनवाई की जायेगी. मौके पर महिला एएसआइ एसएम सोय, जयश्री बानरा, महिला पुलिस पुनम हांसदा, सदस्य मो नईम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें