महगामा में तार टूटने के बाद कर्मियों ने छह घंटे बाद जोड़ा
Advertisement
जिले में 12 घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति, आक्रोश
महगामा में तार टूटने के बाद कर्मियों ने छह घंटे बाद जोड़ा तार जुटने के बाद आपूर्ति बहाल होते ही फिर आयी लाइन में खराबी जिला मुख्यालय समेत सुंदरपहाड़ी व पोड़ैयाहाट में बाधित रही आपूर्ति कड़के की ठंड में बिजली की दगाबाजी से लोगों में गहरा रहा आक्रोश गोड्डा : कड़ाके की सर्दी के साथ […]
तार जुटने के बाद आपूर्ति बहाल होते ही फिर आयी लाइन में खराबी
जिला मुख्यालय समेत सुंदरपहाड़ी व पोड़ैयाहाट में बाधित रही आपूर्ति
कड़के की ठंड में बिजली की दगाबाजी से लोगों में गहरा रहा आक्रोश
गोड्डा : कड़ाके की सर्दी के साथ बिजली की दगाबाजी से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. सोमवार को महगामा ग्रिड के पास 33 केवी का तार टूट जाने के कारण छह घंटे आपूर्ति बाधित हो गयी. सुबह 3 बजे के बाद गोड्डा में बिजली रानी ने फिर जिला मुख्यालय के लोगों को परेशानी में डाल दिया. इससे जिला मुख्यालय समेत सुंदरपहाड़ी व पोड़ैयाहाट प्रखंड में आपूर्ति बाधित रही. आये दिन लाइन खराबी का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. स्थिति तो यह हो गयी है कि लोग अब सशंकित होने लगे हैं.
कि पता नहीं कब गोड्डा की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाये. लाइन आने के बाद सीधे लोग मोटर चलाकर पानी चढ़ाने का काम करते हैं. दस दिनों में तकरीबन चार से पांच बार बिजली धनकुंडा मेन लाइन में खराबी आ चुकी है. कभी तार टूटने कभी फॉल्ट आदि को लेकर भी परेशानी हो जाती है. ऐसे में विभाग द्वारा निर्बाध आपूर्ति देने का दावा भी खोखला साबित हो रहा है. गोड्डा-महगामा डबल लाइन का काम सुस्त गति से चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement