कहा, आदिवासियों पर दबिश बना रही है रघुवर सरकार
Advertisement
15 को जिला मुख्यालय में छात्र करेंगेे प्रर्दशन : बाबूलाल
कहा, आदिवासियों पर दबिश बना रही है रघुवर सरकार गोड्डा : जेवीएम सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी मंगलवार को गोड्डा पहुंचे. स्थानीय जेवीएम कार्यालय में श्री मरांडी के साथ पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव मौजूद थे. इस दौरान पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, दुमका एवं गोड्डा कॉलेज के छात्र संघ नेता व आदिवासी हाॅस्टल छात्र मौजूद थे. जेवीएम सुप्रीमों ने […]
गोड्डा : जेवीएम सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी मंगलवार को गोड्डा पहुंचे. स्थानीय जेवीएम कार्यालय में श्री मरांडी के साथ पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव मौजूद थे. इस दौरान पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, दुमका एवं गोड्डा कॉलेज के छात्र संघ नेता व आदिवासी हाॅस्टल छात्र मौजूद थे. जेवीएम सुप्रीमों ने कहा कि 15 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालय में तीन सूत्री मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. बताया कि राज्य की रघुवर सरकार स्थानीय गरीब आदिवासियों दबिश बना रही है.
पिछले दिनों दुमका में आदिवासी हॉस्टल में छापेमारी कर वेबजह निर्दोष छात्रों को फंसाया जा रहा है. दुमका में हाॅस्टल में छापेमारी के नाम पर परंपरागत व संस्कृति से जुड़े तीर-धनुष को जब्त करने का काम किया है. कहा कि तीर-धनुष आदिवासी परंपरा में शामिल है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को सभी छात्र जिला मुख्यालय में प्रर्दशन कर राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सोंपेंगें. ज्ञापन में मुख्य रूप से आदिवासियों के जब्त परंपरागत अस्त्र तीर धनुष को सम्मान के साथ वापस करने, वेवजह केस में फंसाये को केस से मुक्त करने, सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट संशोधन वापस लेने की मांगे शामिल है.
मौके पर जिला अध्यक्ष धनंजय यादव, दिलीप साह, सिमोन मरांडी, मनोज यादव, अमरेंद्र कुमार अमर, परितोष सोरेन, जिप सदस्य फूलकुमारी, विकास सिंह, नसीब मुर्मू, सुनील सोरेन, सन्नी चौरसिंया, अमृत पांडे आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement