मिहिजाम : मिहिजाम के बंगाल सीमा पर हांसीपहाड़ी स्थित कोल प्लांटों में अपराध अनुसंधान विभाग की टीम द्वारा रविवार को छापेमारी के बाद पुलिस ने इसके संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ग्लोबल कोल फैक्ट्री के संचालक मुन्ना मंडल, सुनील सिंह, पिंटू जैन तथा एनर्जी कोल के चिक्कु उर्फ कैलाश प्रसाद साव तथा डाल्फीन कोल के सतपाल यादव को अभियुक्त बनाते हुए भादवि की धारा 414,34, 30(2) कोल माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज की है.
छापेमारी के समय मौके पर धराये ट्रक चालक संजय यादव, मजदूर बबलू कुमार तथा सैफुल शेख को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है. मालूम हो कि एडीजी साइडी के निर्देश पर सीआइडी की रांची मुखयालय से आयी दो सदस्यीय टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने कोल प्लांटों में छापेमारी की कार्रवाई की थी. मौके से चार ट्रक जब्त किया गया था, जिसमें तीन ट्रकों में कोयला लदा है. मौके पर फैक्ट्री के संचालक वहां मौजूद नहीं थे और न ही कोई वहां पाये गये कोयले के कागजात ही दिखा पाये हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के संचालक जब्त कोयला को वैध बताते हुए पुलिस के पास अपने कागजात प्रस्तुत करने में जुटे हैं.