कहा, 53 लोगों पर जनसुनवाई से पहले धारा 107 के तहत मामला दर्ज
Advertisement
विधायक प्रदीप यादव ने जिला प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप
कहा, 53 लोगों पर जनसुनवाई से पहले धारा 107 के तहत मामला दर्ज नियम के तहत सामाजिक अंकेक्षण कराने की उठायी मांग गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने प्रेस बयान जारी कर जिला प्रशासन पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया है. बताया कि सदर प्रखंड के मोतिया गांव में छह दिसंबर को होनेवाले सामाजिक […]
नियम के तहत सामाजिक अंकेक्षण कराने की उठायी मांग
गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने प्रेस बयान जारी कर जिला प्रशासन पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया है. बताया कि सदर प्रखंड के मोतिया गांव में छह दिसंबर को होनेवाले सामाजिक मूल्यांकन सह लोक जन सुनवाई होनेवाली थी. जिला प्रशासन की ओर से जनसुनवाई से पूर्व आसपास के 53 रैयत तथा प्रभावितों को कंपनी तथा सरकारी दबाव में आकर 107 का केस दर्ज कर दिया गया है. कहा कि जिला प्रशारसन का दायित्व है कि सामाजिक मूल्यांकन के लिए निष्पक्ष होकर अपनी ओर से कार्रवाई करे. कहा कि भूमि अधिग्रहण 2013 के तहत वैसे स्थान पर जहां कंपनी उद्योग लगाना चाहती है.
वहां के लाेगों को अपनी परेशानी रखने का नैतिक अधिकार है. आम सभा रोकने के लिए रंगनियां, मोतिया, बलिया , बसंतपुर, पेटवी, गंगटा , बसंतपुर व नयावाद के 53 लोगों के खिलाफ सीओ की सूचना पर पोड़ैयाहाट थाना में 107 एवं 113 का मामला दर्ज किया गया है. श्री यादव ने राज्य राजस्व सचिव से बात की तथा मामले पर हस्तक्षेप करने के साथ क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण अधिनियम का सामाजिक मूल्यांकन हूबहू लागू करने की मांग की.
सिर्फ रैयत ही रख सकते हैं अपना पक्ष
मोतिया में छह दिसंबर को होनेवाले सामाजिक मूल्यांकन सह लोक जन सुनवाई को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. मामले को लेकर अपर समाहर्ता अनिल कुुमार तिर्की ने बताया कि जनसुनवाई में प्रभावित रैयतों को ही शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जहां तक थाना में केस के मामले है. उनकी जानकारी से बाहर है. वहीं डीसीएल आर पवन कुमार ने भी समाजिक अंकेक्षण को लेकर बताया कि रैयत के अलावा प्रभावित यानि ऐसे भी लोग जो किसी के जमीन में खेती बारी करते हैं. वैसे प्रभावित की श्रेणी में आते हैं. बैठक में शामिल रहेंगेे. सभी लोगों को अपनी बात रखने की पूरी तरह से व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement