खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अध्यक्ष.
Advertisement
साइनिंग क्रिकेट क्लब ने जीता उदघाटन मैच
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अध्यक्ष. गोड्डा : गलवार से गांधी मैदान में जिला क्रिकेट संघ की ओर से बी डिवीजन क्रिकेट लीग का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन मैच में साइनिंग क्रिकेट क्लब ने छह विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. इसके पूर्व बी डिवीजन क्रिकेट लीग का विधिवत उदघाटन संघ के अध्यक्ष एचएम बोदरा […]
गोड्डा : गलवार से गांधी मैदान में जिला क्रिकेट संघ की ओर से बी डिवीजन क्रिकेट लीग का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन मैच में साइनिंग क्रिकेट क्लब ने छह विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. इसके पूर्व बी डिवीजन क्रिकेट लीग का विधिवत उदघाटन संघ के अध्यक्ष एचएम बोदरा ने किया. इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. सचिव रंजन कुमार ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाका क्रिकेट क्लब ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 115 रन बनाये.
जवाबी पारी खेलने उतरी साइनिंग क्रिकेट क्लब की टीम ने महज चार विकेट खोकर लक्ष्य को पुरा कर लिया. बल्लेबाज गौतम ने 26 रन, सदानंद ने 15 रन, चांद ने 30 रन, नीरज ने 26 रन बनाये. जबकि गेंदबाजों में मो सफी ने तीन विकेट, प्रीतम ने तीन विकेट, अशोक व दीपक ने एक एक विकेट हासिल किया. बी डिवीजन के दूसरे मैच में मंगलवार को ही एमएसवाइसी मारखन छह विकेट से विजयी हो गयी है. इस दौरान संघ के वरीय सदस्य मिर्जा सब्बीर हुसैन, अमित बोस, मो किरमान, संजीव कुमार, जयंत कुमार, रितेश मंडल, अंजन कुमार,अनुज सिन्हा, निर्णायक ऋषिकांत, दिव्यप्रकाश व स्कोरर आकाश गौतम मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement