डीसी से मिले पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, मोतिया खादी ग्रामोद्योग मैदान पर होनी है लोक सुनवाई
Advertisement
लोक सुनवाई के लिए तय स्थल पर जतायी आपत्ति
डीसी से मिले पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, मोतिया खादी ग्रामोद्योग मैदान पर होनी है लोक सुनवाई तीन पंचायत के मुखिया व ग्रामीण भी थे प्रदीप यादव के साथ अडाणी कंपनी पर आरोप, बगैर सर्वे और सर्वेक्षण किया स्थल तय विसंगतियों के निराकरण की मांग गोड्डा : सोमवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव डीसी अरविंद कुमार […]
तीन पंचायत के मुखिया व ग्रामीण भी थे प्रदीप यादव के साथ
अडाणी कंपनी पर आरोप, बगैर सर्वे और सर्वेक्षण किया स्थल तय
विसंगतियों के निराकरण की मांग
गोड्डा : सोमवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव डीसी अरविंद कुमार से मिले. श्री यादव के साथ स्थानीय रैयत व मुखिया भी शामिल थे. श्री यादव ने इस दौरान छह दिसंबर को होने वाले सामाजिक प्रभावों के मूल्यांकन को लेकर लोक सुनवाई के लिए तय स्थल मोतिया खादी ग्रामोद्योग मैदान पर आपत्ति दर्ज करायी. श्री यादव ने कहा कि अडाणी पावर कंपनी द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए बगैर सर्वे और सर्वेक्षण किया स्थल तय कर दिया गया है.
इस बात की सूचना ग्रामीणों को नहीं दी है और न ही आम सभा की सूचना के दौरान रैयतों के जमीन के बदले दिये जाने वाला मुआवजा तथा मुआवजे के तौर कितने को नौकरी व किस किस पद के लिए नौकरी दी जायेगी इस बात का भी उल्लेख नहीं किया गया है. कहा कि मनमाने तरीके से कंपनी ने स्थल को चिह्नित किया है, जो पुरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा जो रिपोर्ट बनायी गयी है वह पुरी तरह से फर्जी है. ऐसे संस्था को काम दिया गया है जो मनगढ़ंत तरीके से बनी है. इस दौरान मोतिया पटवा, गंगटा, नयाबाद गांव के रैयत मुख्य रूप से अपनी बातों को डीसी के समक्ष रखा. डीसी श्री कुमार ने तमाम बातों को सुनने के बाद कहा कि मामले को देख रहे हैं. ग्रामीणों की ओर से जो भी आपति है उसे प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सह डीसीएलआर पवन कुमार देखेंगे. श्री कुमार ने ग्रामीणों को आवश्यक आश्वासन देते हुए मामले पर विचार करने की बात कही. इस दौरान रैयतों में भाइचिंतामणी, मुखिया कल्याणी देवी मोतिया, पमा देवी वार्ड पार्षद, सुबोध ठाकुर प्रधान, मनोज यादव,आशा देवी, सिकंदर साह, सुनीता देवी, वार्ड सदस्य मौसम कुमारी, वार्ड सदस्य रिंकु देवी, शंभू पंडित व सुनील पंडित आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement