सर्वसम्मति से ग्राम विकास कमेटी का हुआ गठन
Advertisement
25 लाख से होगी कब्रिस्तान की घेराबंदी
सर्वसम्मति से ग्राम विकास कमेटी का हुआ गठन कार्य की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करेंगे कमेटी सदस्य बसंतराय : प्रखंड के रनसी ग्रामसभा में सोमवार को कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांग ग्रामीणों ने की है. इसकी अध्यक्षता मुखिया आफताब आलम ने की. इस दौरान बीडीओ राम बालक कुमार, पर्यवेक्षक चंदशेखर सिंह व कनीय अभियंता मौजूद थे. […]
कार्य की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करेंगे कमेटी सदस्य
बसंतराय : प्रखंड के रनसी ग्रामसभा में सोमवार को कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांग ग्रामीणों ने की है. इसकी अध्यक्षता मुखिया आफताब आलम ने की. इस दौरान बीडीओ राम बालक कुमार, पर्यवेक्षक चंदशेखर सिंह व कनीय अभियंता मौजूद थे. इस दौरान ग्राम विकास कमेटी का भी गठन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष मो तबरेज आलम तथा सचिव अब्दुल रसीद को चुना गया. कमेटी सदस्य कार्यों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करेंगे. अनियमितता होने पर मामले को जिला प्रशासन के समक्ष रखा जायेगा.
एजेंसी से भी अनुरोध किया कि पूरे काम की मॉनिटरिंग समय पर होनी चाहिए. यह योजना ठेकेदारी नहीं बल्कि लोक विकास के मद्देनजर तथा धर्म से जुड़ा है. बीडीओ रामबालक ने बताया कि कल्याण विभाग की ओर से 24 लाख 80 हजार के प्राक्कलित राशि से योजना संचालित होगी. मौके पर मो सलीमउद्दीन, अब्दुल जब्बार, मो नईम उद्दीन, मो इरफान अंसारी, मुबारक राय मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement