23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर सुरजीत को किया डीसी, डीडीसी नेे सम्मानित

पुरस्कार देते सुरजीत झा को डीसी. गोड्डा : राज्य स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के करीब 54 कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए मंगलवार की रात सम्मानित किया गया. इसके अलावा भी कई शख्सियत को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी सेवा समाज को प्रदान करते आये हैं. इन नामों में […]

पुरस्कार देते सुरजीत झा को डीसी.

गोड्डा : राज्य स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के करीब 54 कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए मंगलवार की रात सम्मानित किया गया. इसके अलावा भी कई शख्सियत को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी सेवा समाज को प्रदान करते आये हैं. इन नामों में विभिन्न खेल संघ के सचिव सह स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के काे-ऑर्डिनेटर सुरजीत झा के नाम शामिल हैं. सुरजीत झ को डीसी अरविंद कुुमार, डीडीसी मुकुंद दास ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया.
श्री झा कररीब 12 वर्षों से जिला के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर सहयोग किया. सुरजीत झा ने जिलेे के विभिन्न खेलों में खासकर टेनिस बॉल क्रिकेट , दिव्यांंग क्रिकेट, कैरम संघ, साॅफ्ट बॉल क्रिकेट के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया. वहीं गोड्डा के स्वामी विवेकानंद अनाथ आश्रम की संचालिका वंदना दुबे को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. हालांकि सुश्री दुबे के दिल्ली रहने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायीं.
अपनी माटी व बंगाल के कलाकारों ने समापन में दिखाया जलवा
समापन कार्यकक्रम के दौरान रंगारंग कारर्यकक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जहां गोड्डा के विभिन्न संंस्थानों के ऐसे कलाकारों को पहले कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया गया जो गत 13 नवंबर को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. इसके बाद बंंगाल से आये आर्केष्ट्रा कलाकारों ने फिल्मी देशभक्ति गीत तथा संंगीत से लोगों का मनोरंजन किया. समापन कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति जिसके पांव पहले से ही डगमगा रहा थे उसे भी मंच पर बुलाकर नचाया गया. साथ में पदाधिकारी भी जमकर थिरके. कार्यक्रम के दौरान बंगाल के कलाकारों ने भी जमकर अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के अंत में चलते चलते मेरा ये गीत…, कभी अलविदा ना कहना.. की प्रस्तुति के दौरान जिले के सभी पदाधिकारी मंच पर आ गये. कलाकारों के साथ पदाधिकारी भी अपने गीतों की प्रस्तुुति की. इस क्रम में मंच संचालन कर रहे मनरेगा के नाेडल अधिकारी पुरुषोत्तम ने मंच के नीचे नाच रहे एक व्यक्ति को बुला लिया. व्यक्ति ने अपने फिसलते कदमों से डिस्को डांस को सभी के बीच किया. हालांकि धन्यवाद एसडीओ सौरभ कुुमार सिन्हा ने दिया. इस दौरान डीपीआरओ केडी रजक , एसडीपीओ अभिषेक कुमार, पवन कुुमार, अनिल कुुमार तिर्की के अलावा समाहरनालय कर्मी मदन मोहन मिश्रा, सुधीर चौधरी,मत्स्य विभाग के अजय मिश्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें