नोटबंदी. रविवार को बैंक व एटीएम खुलते ही ग्राहकों की लग गयी लंबी कतारें
Advertisement
कई बैंकों में कैश खत्म, निराश लौटे लोग
नोटबंदी. रविवार को बैंक व एटीएम खुलते ही ग्राहकों की लग गयी लंबी कतारें 500 व 1000 के नोट पर प्रतिबंध लगने के बाद लोगों को नकदी संकट से जूझना पड़ रहा है. कई बैंकों की शाखाओं व एटीएम से रुपये की निकासी नहीं हो पायी. वहीं शहरी क्षेत्र के बैंकों से 2000 रुपये के […]
500 व 1000 के नोट पर प्रतिबंध लगने के बाद लोगों को नकदी संकट से जूझना पड़ रहा है. कई बैंकों की शाखाओं व एटीएम से रुपये की निकासी नहीं हो पायी. वहीं शहरी क्षेत्र के बैंकों से 2000 रुपये के नोट मिलने वाले ग्राहक भी खुल्ला कराने में परेशान दिखे.
गोड्डा : आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक के चौथे दिन रविवार को बैंक व एटीएम खुलने से पहले ही ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी. पुराने नोट बदलने व जमा करने के लिए बैंकों में अफरा-तफरी मची रही. बैंक खुलने के पहले भीड़ इतनी बढ़ गयी कि बैंक कर्मियों को भी शाखा के अंदर जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. एसबीआइ को छोड़कर कई बैंक की शाखाओं में नकदी संकट के कारण रुपये एक्सचेंज नहीं हो पाये. शहर के आइडीबीआइ, एक्सिस, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया सहित कई बैंकों में कैश खत्म हो गया था.
नतीजा सैकड़ों ग्राहकों को निराश ही घर लौटना पड़ा. वहीं एसबीआइ बैंक लोग सुबह ही बैंको के सारे काम छोड़कर खड़े हो गये हैं. बैंक खुलने के तकरीबन चार से छह घंटे तक लोगों रुपये जमा करने का इंतजार करना पड़ा. आये दिन लोग परेशानी से जुझ रहे हैं. सुबह होते ही बैंकों के सामने ग्राहकों की हुजुम खड़ी हो जा रही है. 500 रुपये के नये नोट नहीं आने के कारण लोगों की परेशानी कम नहीं हो पा रही है. दो हजार के नये नोट लेकर भी ग्राहक खासे परेशान हो जाते हैं. सामान खरीदने जाते हैं
तो दुकानदार छुट्टा नहीं होने की बात कहकर लौटा देते हैं. इससे भी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. कुछ एटीएम को छोड़ बाकी सभी बैंकों के एटीएम से पैसे की निकासी नहीं हो पायी. पांच-पांच घंटे लाइन में खड़ा होने के बाद भी लोगों को निराशा हाथ लौटी. लाइन में खड़ा हो जाने के बाद भी भाग्यवश कुछ ही लोगों को दो से चार हजार की राशि हाथ लग पा रही है. जिले के लगभग सभी बैंको में यहीं हाल है. एसबीआइ बैंक व एटीएम में ही लोगों को राशि मिल पा रही है. बाकी एटीएम में नकदी संकट देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement