22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट हॉस्पिटल में चढ़ाया गया रक्त

मुख्यमंत्री जनसंवाद में पहुंचा था थलैसिमिया से ग्रसित दो बच्चों का मामला गोड्डा सदर प्रखंड क्षेत्र के चरकाकोल गांव के रहने वाले हैं दोनों बच्चे गोड्डा : थलैसिमिया से ग्रसित दो बच्चों को अब गोड्डा में ही रक्त चढ़ाये जाने की व्यवस्था की जा रही है. सदर प्रखंड क्षेत्र के चरकाकोल गांव के रहने वाले […]

मुख्यमंत्री जनसंवाद में पहुंचा था थलैसिमिया से ग्रसित दो बच्चों का मामला

गोड्डा सदर प्रखंड क्षेत्र के चरकाकोल गांव के रहने वाले हैं दोनों बच्चे
गोड्डा : थलैसिमिया से ग्रसित दो बच्चों को अब गोड्डा में ही रक्त चढ़ाये जाने की व्यवस्था की जा रही है. सदर प्रखंड क्षेत्र के चरकाकोल गांव के रहने वाले जयकांत मांझी व मां गीता देवी के दोनों पुत्र राजा मांझी व कृष्ण मांझी को गोड्डा प्राइवेट हॉस्पिटल में रक्त चढ़ाया जा रहा है. पिता श्री मांझी ने बताया कि दोनों पुत्र के मामले को मुख्यमंत्री जनसंवाद में उठाया गया था. जिसके बाद पिछले माह सीएम कार्यालय गये थे. सीएम के निर्देश पर सीएस डॉ प्रवीण राम ने अपने कार्यालय में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनंत कुमार झा व डॉ जुनेद आलम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके बाद सीएस ने पहल कर गोड्डा प्राइवेट हॉस्पिटल में दोनो बच्चों को रक्त चढ़ाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी. बता दें कि राजा व कृष्णा बचपन से ही थलैसिमिया से जूझ रहे हैं.
पिता व मां हर माह दोनों बच्चों को रक्त चढ़ाने का काम कर बच्चों की जिंदगी को बचाने का काम करते हैं. अब तक कई बार बच्चों को देवघर, भागलपुर, बंगाल आदि शहरों के बड़े अस्पतालों में रक्त चढ़ाया जा चुका है. दोनों बच्चों को जिंदा रखने के लिए माता-पिता की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें