वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान करना था रखरखाव कार्य में खर्च
Advertisement
भवन निर्माण विभाग ने कर दिया आवासीय व गैर आवासीय मद के 30 लाख खर्च!
वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान करना था रखरखाव कार्य में खर्च गोड्डा: गोड्डा जिला भवन निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 का गैर आवासीय एवं आवासीय योजना मद की राशि साल पूरा होने से पहले खर्च रकदिया. इस मामले की शिकायत डीसी से की गयी है. इसमें बाद डीसी ने मामले का संज्ञान लिया है. […]
गोड्डा: गोड्डा जिला भवन निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 का गैर आवासीय एवं आवासीय योजना मद की राशि साल पूरा होने से पहले खर्च रकदिया. इस मामले की शिकायत डीसी से की गयी है. इसमें बाद डीसी ने मामले का संज्ञान लिया है. बता दें कि दोनों मद में 5 -15 लाख यानि कुल 30 लाख साल भर में मेंटनेंस कार्यों में खर्च किया जाना था. इसके खर्च के लिए डीसी से एप्रूवल की जरूरत थी, मगर ऐसा नहीं किया गया है.
किया जाना था टेंडर : योजना की राशि में 30 लाख के मेंटनेंस कार्य के लिये डीसी से एप्रूवल लेकर कार्य का टेंडर निकाला जाना था. मगर बगेर टेंडर निकाले ही टंडर से ही कार्य कराया गया है. जिस राशि को साल भर में खर्च किया जाना है. उसे तीन माह में ही खर्च किया गया है. साथ ही कार्य किस किस स्थानों में की गयी है इस बात की जानकारी भी विभाग की ओर से उपायुक्त तक नहीं रखा गया है. बताया जाता है कि जांच के बाद बड़ा मामला सामने आने की संभावना है.
डीसी ने मांगी है रिर्पोट : मामले की शिकायत के बाद डीसी अरविंद कुमार ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र मंडल से पूरी रिपोर्ट मांगी है. लेकिन अब तक विभाग की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement