मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया में पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के मामले के आरोपित पति ज्ञानचंद्र राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी मेहरमा थाना प्रभारी रामचंद रजक ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ा है. बताया कि एसडीपीओ […]
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया में पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के मामले के आरोपित पति ज्ञानचंद्र राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी मेहरमा थाना प्रभारी रामचंद रजक ने दी.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ा है. बताया कि एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के दी गयी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को महगामा से पकड़ा है. मालूम हो कि कांड संख्या 122/16 के तहत 28 अक्तूबर को ही मामला दर्ज किया गया था. मामला पारिवारिक विवाद के कारण हुआ. अभी मामले में पांच अभियुक्त फरार हैं. बचे अभियुक्तों को पकड़ने के लिए एसडीपीओ के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है.
पोड़ैयाहाट में भी विवाहिता की फंदे से लटककर मौत
पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरवा गांव में भी विवाहिता की मौत फंदे से झुलकर हो गयी है. यह मामला मंगलवार देर रात का है. विवाहिता की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सरवा निवासी संजीव भंडारी की पत्नी राखी देवी ने घरेलू विवाद में फंदे से झूल गयी. परिजनों ने किसी तरह उसे फंदे से उतारर और अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गाय. हालाकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस को भी घटना की जानकारी मिली. लेकिन यह मामला हत्या का है अथवा आत्महत्या का है, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि फर्दब्यान आने पर मामले की जांच पड़ताल की जायेगी.