इलाज के दौरान रांची में हुई मुन्नी की मौत, ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा
Advertisement
गोड्डा-पाकुड़ मार्ग किया पांच घंटे जाम
इलाज के दौरान रांची में हुई मुन्नी की मौत, ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के टेसोबथान गांव की घटना तीन सितंबर को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गयी थी मां-बेटी बेटी ने रिम्स में इलाज के दौरान तोड़ा दम तत्काल 20 हजार मुआवजा राशि दाह संस्कार के लिए दिया […]
सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के टेसोबथान गांव की घटना
तीन सितंबर को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गयी थी मां-बेटी
बेटी ने रिम्स में इलाज के दौरान तोड़ा दम
तत्काल 20 हजार मुआवजा राशि दाह संस्कार के लिए दिया
गोड्डा : हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से झुलसी टेसोबथान की मुन्नी टुडू की मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. शुक्रवार देर रात उसका शव टेसोबथान पहुंचा. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शिनवार को मुआवजा की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख कर शनिवार को गोड्डा-पाकुड़ मुख्य मार्ग को पांच घंटे तक जाम कर दिया. वहीं तत्काल 20 हजार रुपये मुआवजा देने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के टेशोबथान में घर के सामने 11 हजार हाइ टेंशन गिरने से मुन्नी टुडू व उसकी मां गुलाबी किस्कू झुलस गयी थी. यह घटना तीन सितंबर की है.
गोड्डा में प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया. फिर भागलपुर से रिम्स रांची रेफर कर दिया गया था. रांची में इलाज के दौरान गुरुवार को मुन्नी की मौत हो गयी. शुक्रवार देर रात उसका शव टेशोबथान पहुंचा. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को मुआवजा की मांग को लेकर सुबह दस बजे से सड़क जाम कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस, नहीं माने ग्रामीण: सड़क जाम की सूचना पर टेशोबथान के पास सुंदरपहाड़ी थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामबदन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े थे. वहीं सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी सत्यनारायण रमानी व मुकुंद चौधरी जाम स्थल पर पहुंचे. इनलोगों ने मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता राशि 20 हजार रुपये दिया इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रहा. इससे यात्रियों को आवागमन करने में परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement