Advertisement
पुलिया टूटने से आवागमन बाधित
महगामा व एकचारी जाने वाला मार्ग अवरूद्ध प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर बना था पुल बसंतराय : प्रखंड के बसंतराय से हनवारा भाया शाहपुर बेलडीहा निमुहा का मुख्य मार्ग स्थित निमुहा गांव के पास बना पुल करीब दो माह से क्षतिग्रस्त है. इस कारण यात्रियों के साथ-साथ आम ग्रामीण व वाहन चालकों को परेशानी हो […]
महगामा व एकचारी जाने वाला मार्ग अवरूद्ध
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर बना था पुल
बसंतराय : प्रखंड के बसंतराय से हनवारा भाया शाहपुर बेलडीहा निमुहा का मुख्य मार्ग स्थित निमुहा गांव के पास बना पुल करीब दो माह से क्षतिग्रस्त है. इस कारण यात्रियों के साथ-साथ आम ग्रामीण व वाहन चालकों को परेशानी हो रही है.
आरईओ विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत छह साल पूर्व बना पुल दो टुकड़े में बंट गया. पुल टूटने से बसंतराय से जाने वाली महगामा व बिहार के एकचारी तथा कहलगांव का रास्ता बंद हो गया है.
आवागमन बाधित होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को प्रतिदिन 25 से 30 किमी दूर घूम कर अन्यत्र रास्ता मनसा बिसनपुर होकर जाना पड़ रहा है. प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार उक्त मार्ग के पुल को ठीक नहीं कराये जाने के कारण क्षेत्र के लोगों में रोष है. इधर, स्थानीय लोगों में चुल्हाई बैठा, मो रउफ, पंसस इम्तियाज आलम, मो आलमगीर, मो नसीर उद्दीन, भोली साह, रामस्वरूप हरिजन, इस्फाक आदि लोगों ने अविलंब पुल को ठीक कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement