कैश बुक संधारण में अनियमितता का है आरोप
Advertisement
मलेरिया सुपरवाइजर पर राशि गबन की प्राथमिकी
कैश बुक संधारण में अनियमितता का है आरोप सात लाख 46 हजार राशि गबन का मामला दर्ज डीसी के निर्देश पर दर्ज की गयी है प्राथमिकी पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मलेरिया सुपरवाइजर अनिल कुमार साह पर राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कांड संख्या 123/16 में आरोपित […]
सात लाख 46 हजार राशि गबन का मामला दर्ज
डीसी के निर्देश पर दर्ज की गयी है प्राथमिकी
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मलेरिया सुपरवाइजर अनिल कुमार साह पर राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कांड संख्या 123/16 में आरोपित अनिल कुमार साह पर पंचायत मद की 07 लाख 46 हजार राशि गबन का आरोप है. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ पूनम रानी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें जिक्र है कि आरोपित द्वारा कैसबुक संधारण में अनियमितता व सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है.
डीसी अरविंद कुमार के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि वर्ष 2010 में दवा जलाने के मामले में सीएचसी से आरोपित को गोड्डा में पदस्थापन कर दिया गया था.
बाद में ऊंची पैरवी के बल पर आरोपित ने पुन: सीएचसी में पदस्थापन करा लिया था. इधर, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष डब्लू भगत ने सरकारी राशि गबन के मामले में पूरी तरह निष्पक्ष जांच की मांग उपायुक्त से की है. कहा है कि प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में इस मामले को प्रस्ताव में लेकर सरकार को भेजा जायेगा. निष्पक्ष जांच होने से अन्य कई स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement