28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार

छापेमारी. गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने डोय गांव में की कार्रवाई मेहरमा के डोय में अवैध कारोबार का हुआ भंडाफोड़ पांच हजार से ऊपर खाली बोतल व रेपर भी बरामद खाली बोतल में स्पिरिट भर कर बना रहे थे अवैध शराब झारखंड व बिहार के कई जिलों में कर रहा था सप्लाइ […]

छापेमारी. गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने डोय गांव में की कार्रवाई

मेहरमा के डोय में अवैध कारोबार का हुआ भंडाफोड़
पांच हजार से ऊपर खाली बोतल व रेपर भी बरामद
खाली बोतल में स्पिरिट भर कर बना रहे थे अवैध शराब
झारखंड व बिहार के कई जिलों में कर रहा था सप्लाइ
मेहरमा : गुप्त सूचना पर मेहरमा के डोय में रविवार सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब के कारोबार का खुलासा किया गया है. उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 200 लीटर स्पिरिट व 200 अवैध शराब की बोतल बरामद किया है. तकरीबन पांच हजार से ऊपर शराब की खाली बोतल भी मिली है. अवैध कारोबार के आरोपित गोपाल साह को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित गोपाल साह अपने घर पर विदेशी शराब को गलत ढंग से बनाने का काम करता था. खाली बोतलों में स्पिरिट भरकर विदेशी शराब की बोतलों का रूप देकर बाजार में खपाता था. बनाये गये शराब को झारखंड-बिहार की सीमावर्ती क्षेत्र में खपाये जाते थे. उत्पाद विभाग के राजीव नयन व अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.
उत्पाद विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई
विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने पांच हजार खाली बोतल, वहीं ढक्कन व विदेशी शराब के डुप्लीकेट रेपरों को भी बरामद किया हैं. हाइग्रोमीटर मशीन को भी टीम ने जब्त कर लिया है. टीम के लोगों ने बताया कि आरोपित द्वारा बड़ी मात्रा में इस धंधे को चलाया जा रहा था. छापेमारी में मेहरमा के महावीर उरांव, थाना के सभी पुलिस बल इस अवसर पर मौजूद थे. मालूम हो कि मेहरमा में बरामद विदेशी शराब की खेप गोड्डा के शांतिनगर व बंका घाट की तर्ज पर बरामद की गयी है. इतनी छापेमारी होने के बाद भी आरोपित इस धंधे को बेरोकटोक चला रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें