ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी के सिरसा मोड़ से पुलिस ने अवैध बालू लदे छह ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस ने रविवार सुबह छापेमारी कर बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि साहिबगंज जिले के बरहेट नदी से बालू का उठाव कर ट्रैक्टर आ रहे थे.
वाहन पर लदा बालू बगैर चालान का था. बालू को लादकर पीरपैंती लादकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने सभी छह वाहनों को जब्त कर सहायक माइनिंग पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. रामनाथ राय के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 45/16 के तहत बालू चोरी का मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने छह चालकों को भी पकड़ा है. सभी छह चालकों को सोमवार को जेल भेजा जायेगा.