गोड्डा : गोड्डा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी में शनिवार की शाम पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब एक घंटे चले मुठभेड़ में दोनों ओर से 300 राउंड फायरिंग हुई. एसपी ने दावा किया है कि जवानों की गोली से तीन नक्सली घायल हुआ है. सीमावर्ती क्षेत्र पुलिस व एसएसबी के जवान एलआरपी कर रहे हैं. एसपी खुद डमरू गांव में बनाये गये पिकेट में कैंप कर रहे हैं.
Advertisement
सुंदरपहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों आेर से 300 राउंड फायरिंग
गोड्डा : गोड्डा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी में शनिवार की शाम पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब एक घंटे चले मुठभेड़ में दोनों ओर से 300 राउंड फायरिंग हुई. एसपी ने दावा किया है कि जवानों की गोली से तीन नक्सली घायल हुआ है. सीमावर्ती क्षेत्र पुलिस व […]
पुलिस को मिली थी नक्सली गतिविधि की सूचना : शनिवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि जंगल की ओर नक्सलियों की गतिविधि बढ़ी है. इसके बाद पुलिस व एसएसबी के जवानों के साथ एसपी संजीव कुमार, एसडीपीओ अभिषेक कुमार,डीएसपी राज कुमार मित्रा के साथ इंस्पेक्टर पोड़ैयाहाट, थाना प्रभारी सुंदरपहाड़ी, थाना प्रभारी मुफस्सिल, थाना प्रभारी देवदांड़ ने मिलकर बेलपहाड़ी के आसपास सर्च अभियान चलाया.
पहले नक्सलियों ने की पुलिस पर फायरिंग : सर्च अभियान के दौरान करीब साढ़े चार बजे जंगल की ओर से नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की. फायरिंग होते ही पुलिस जवानों ने भी मोरचा संभालते जवाबी फायरिंग की. तकरीबन आधे घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होते रहा. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस जवान नक्सलियों की ओर कवर करते हुए आगे बढ़े.
सर्च अभियान जारी: एसपी संजीव कुमार ने दावा करते हुए कहा कि फायरिंग मे ग्रामीण इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि कुछ नक्सलियों के पांव में गोली लगी है. घायल को उसके सहयोगियों ने उठाकर जंगल की ओर ले गया. सर्च अभियान के दरम्यान पुलिस को नक्सलियों के कुछ सामान भी हाथ लगे हैं.
पेज दो भी देखें
सुंदरपहाड़ी में पुिलस फायरिंग…
पुलिस ने नक्सलियों के पिट्ठू को बराम
द किया है. नक्सली परचे भी पुलिस अपने साथ लायी है.
पुलिस चला रही है सर्च अभियान
नक्सली मुठभेड़ के बाद पुलिस क्षेत्र को चारों तरफ से घेरते हुए सर्च अभियान में लगी है. पुलिस ने सुसनी व बेलपहाड़ी के इलाकों मे कैंप कर सर्च अभियान को जारी रखा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान रात भर चलेगा. अस्थायी तौर पर कैंप लगा दिया गया है. उधर, पाकुड़ जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमड़ापाड़ा के सियालपहाड़ी, दुधाजोर, वाभनमारा, झोलापात्थर, तालझारी, अमाझारी, सिंगदेहरी आदि क्षेत्रों में पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र पासवान, एएसआइ नवकिशोर प्रसाद, केके सिंह, एसएसबी इंस्पेटर श्यामल विश्वास के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल व एसएसबी के जवान अलग-अलग टुकड़ी में एलआरपी अभियान चला रहे हैं.
सीमावर्ती जिले केा मिली सूचना
इस घटना के बाद से पुलिस ने सीमावर्ती जिले के पुलिस को भी सूचित कर दिया है. गोड्डा पुलिस ने दुमका, पाकुड़ व साहेबगंज जिले के पुलिस को अवगत कराया गया है. पड़ोसी जिले की पुलिस भी अपनी ओर से नक्सलियो को धर दबोचने के फिराक में है.
डमरू में एसपी कर रहे हैं कैंप
घटना के बाद से पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार डमरू डमरू में बनाये गये एसएसबी के पिकेट मे कैंप कर रहे हैं. हालांकि रात होने के वजह से पुलिस को सर्च अभियान चलाने में परेशानी उठानी पड़ रही है.
पुलिस का दावा : जवानों की गोली से तीन नक्सली घायल
आठ से दस नक्सली दस्ता में थे शामिल
वॉकीटॉकी, परची व अन्य सामग्री बरामद
नक्सली दस्ता में महिला भी शामिल
आदिवासी टोला में छिपे होने की आशंका
पुलिस घेरे हुए है आदिवासी टोला को
घायल नक्सलियों के लिए आसपास के चिकित्सक से संपर्क करने की आशंका
पुलिस जवानों ने नक्सलियों की गोली का जवाब दिया है. पुलिस की गोली से तीन नक्सली घायल हुआ है. घायल नक्सली को साथी अपने साथ ले गये. पुलिस ने सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र से अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया है. मैं खुद घटना की मानिटरिंग कर रहा हूं. पूरे सुंदरपहाड़ी जंगल में पुलिस सर्च अभियान चलायेगी.
जारी रहेगा सर्च अभियान : एसपी
नक्सली मुठभेड़ की घटना के बाद सुंदरपहाड़ी के डमरू में एसपी ने किया कैंप
पुलिस फायरिंग में चार मरे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement