बरहरवा : हावड़ा रेलमंडल अंतर्गत पाकुड़-बरहरवा रेल मंडल के कोटालपोखर रेलवे आउटर सिग्नल से पहले एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के नलहट्टी थाना क्षेत्र के मधुरा गांव निवासी वासेद शेख (55 वर्ष) रामपुरहाट-बरहरवा पैसेंजर ट्रेन से कोटालपोखर स्टेशन उतरे.
इसी बीच डाउन लाइन की ओर से एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही कोटलपोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की व जीआरपी बरहरवा को सूचित की. जीआरपी बरहरवा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजमहल भेज दिया.