9616 पोस्ट कार्ड को डाक घर में किया जमा
Advertisement
आजसू ने निकाला जन संदेश मार्च
9616 पोस्ट कार्ड को डाक घर में किया जमा मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास जायेगा पोस्ट कार्ड स्थानीयता नीति पर पुनर्विचार करने की है मांग गोड्डा : आजसू ने स्थानीय कारगिल चौक स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा स्थल से मंगलवार को जन संदेश यात्रा की शुरूआत की. जन की आवाज अभियान के प्रथम चरण की […]
मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास जायेगा पोस्ट कार्ड
स्थानीयता नीति पर पुनर्विचार करने की है मांग
गोड्डा : आजसू ने स्थानीय कारगिल चौक स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा स्थल से मंगलवार को जन संदेश यात्रा की शुरूआत की. जन की आवाज अभियान के प्रथम चरण की समाप्ति के बाद जन संदेश यात्रा निकाली गयी. कारगिल चौक से गोड्डा के प्रधान डाक घर तक जन संदेश संग्रह को मुख्यमंत्री रघुवर दास को भेजा गया. प्रथम चरण के अभियान में जिले के दो सौ गांव से 50 से अधिक शिविर के माध्यम से 9612 जन संदेश पोस्ट कार्ड संग्रह की जानकारी देते केंद्रीय समिति सदस्य दीपक मंडल ने बताया कि सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में स्थानीय नीति में संशोधन के बाद से सरकार को जनता की भावनाओं से अवगत
कराया जायेगा. आजसू जवाबदेह पार्टी है. राज्य के लोगों की संवेदनाओं की रक्षा करते स्थानीय नीति के मुद्दे के संशोधन को लेकर आठ अगस्त 16 से शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर आजसू राज्य भर में जन की बात अभियान चलाकर लोगों के संदेश को एक पोस्ट कार्ड के माध्यम से संग्रह किया गया है. मौके पर दशरथ महतो , दयानंद भारती, उमर अली, जयकुल मणिनंदन, निर्मल सिंह, चंद्रशेखर आजाद, विमंत साह, मनोरंजन पासवान, कैलरश महतो, मनोज मरांडी, सनत मरांडी, राजेश भगत, मो हैदर, रंजना झा, फूल कुमारी, मदन महतो, मनोहर महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement