23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथरगामा : घर का ताला तोड़ लाखों के सामान की चोरी

बीती रात पथरगामा थाना के तुसीकित्ता गांव की है घटना अज्ञात चोरों ने बक्सा व वीआइपी तोड़ उड़ाये गहने पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस पथरगामा : पथरगामा थाना के तुलसीकित्ता गांव में रविवार रात अज्ञात चोरों द्वारा दामोदर कापरी के घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की सामान की […]

बीती रात पथरगामा थाना के तुसीकित्ता गांव की है घटना

अज्ञात चोरों ने बक्सा व वीआइपी तोड़ उड़ाये गहने
पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस
पथरगामा : पथरगामा थाना के तुलसीकित्ता गांव में रविवार रात अज्ञात चोरों द्वारा दामोदर कापरी के घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की सामान की चोरी कर ली है. श्री कापरी ने पुलिस को जानकारी देते बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में रखे अटैची व बक्सा तोड़कर हजारों रुपये की गहने व अन्य सामान उड़ा लिये हैं. इसमें सोना व चांदी के गहने 15 हजार नकद शामिल है. मोबाइल व अन्य सामान समेत तकरीबन एक लाख की चोरी होने की शिकायत की है. आभूषण में हार व कर्णफूल के अलावा पायल व अन्य जेवरात शामिल है.
चोर द्वारा सामान को चुरा लेने के बाद खाली अटैची पास के गली में फेंककर बगीचे के रास्ते से निकल गये. थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह को जानकारी दिये जाने के बाद श्री सिंह ने घर का निरीक्षण कर अज्ञात चारे के खिलाफ कांड संख्या 100/16 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मालूम हो कि तीन दिन पूर्व पथरगामा के चाय दुकानदार की गोली मारकर हत्या प्रकरण में पुलिस हत्यारे तक नहीं पहुंच पायी है. रात के वक्त चोर ने पुलिस को फिर सरदर्द दे दिया है. बताया जाता है कि गोली प्रकरण में मृतक के गुमटी से बैंक के पासबुक, एटीएम तथा कुछ नगद राशि भी गायब कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें