12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात बोलेरो के धक्के से अधेड़ की मौत

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-रामगढ़ मार्ग स्थित पांडुबथान के संताली टोला के समीप अज्ञात बोलेरो के धक्के से लखन मुर्म (55)मौत हो गयी. हादसा बुधवार की देर रात करीब 10 बजे की है. रात में तेज रफ्तार से अज्ञात बेलेरो ने सड़क पार कर रहे अधेड़ को धक्का मार फरार हो गया. ग्रामीणों […]

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-रामगढ़ मार्ग स्थित पांडुबथान के संताली टोला के समीप अज्ञात बोलेरो के धक्के से लखन मुर्म (55)मौत हो गयी. हादसा बुधवार की देर रात करीब 10 बजे की है. रात में तेज रफ्तार से अज्ञात बेलेरो ने सड़क पार कर रहे अधेड़ को धक्का मार फरार हो गया. ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल लखन मुर्मू को सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. गुरुवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोड्डा-रामगढ़ मुख्य मार्ग में पांडुबथान संताली टोला के समीप चार घंटे जाम कर दिया.

ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर डटे रहे. इधर जाम की सूचना पर पर जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह व मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांगे सुनी. वहीं, जाम की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर अरुण राय सहित नगर थाना के दो तीन एएसआइ जाम स्थल पर पहुंचे. जन प्रतिनिधि व पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग पर अड़े रहे.
मुआवजे की मांग…
जाम में फंसा पूर्व एसडीओ का वाहन : गोड्ड-रामगढ मार्ग से दुमका की ओर जा रहे महगामा एसडीओ संजय कुमार का वाहन सहित दर्जनों वाहन जाम में फंस गये. बाद में पूर्व एसडीओ ने मौके की नजाकत को समझते हुए दूसरे रास्ते से दुमका निकलना मुनासिब समझा और वे वाहन वापस कर दूसरे रास्ते से अपने दुमका प्रस्थान कर गये.
पहुंचे सीओ, दिया तत्काल मुआवजा
इंस्पेक्टर श्री राय व प्रतिनिधियों की ओर से मामले की जानकारी सदर सीओ दिवाकर प्रसाद को काे दी गयी. जाम स्थल पर सीओ श्री प्रसाद द्वारा पहुंच कर तत्काल राहत हेतु 10 हजार का मुआवजा दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को दिया. इसके बाद ग्रामीणों की ओर से जाम हटा लिया.
” दस हजार का चेक मृतक के परिजनों को दिया है. कर्मचारी से आगे की प्रक्रिया पूरी कर शेष बचे मुआवजा की राशि दे दी जायेगी.”
– दिवाकर प्रसाद, सीओ, गोड्डा.
पांडु बथान के संताली टोला के समीप हुआ हादसा
बुधवार रात की है घटना, गुरुवार को इलाज के दौरान तोड़ा दम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें