23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुलसीपुर के पास 12 घंटे सड़क जाम

आक्रोश . सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल हाइवा के धक्के से तीन बाइक सवार हुए थे घायल इलाज के लिए भागलपुर जाने के क्रम में एक की हुई मौत मेहरमा/बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर के पास हाइवा के धक्के से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. […]

आक्रोश . सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल

हाइवा के धक्के से तीन बाइक सवार हुए थे घायल
इलाज के लिए भागलपुर जाने के क्रम में एक की हुई मौत
मेहरमा/बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर के पास हाइवा के धक्के से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. इसमें एक से इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार देर रात की है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर 12 घंटे तक तुलसीपुर गांव के पास सड़क जाम कर दिया. महगामा से विरामचक गांव बुलेट से भागलपुर के रहने वाले बालमुकुंद यादव, कोलबड्डा के रहने वाले राजीव टुडू व विरामचक गांव के
आशीष कुमार यादव जा रहे थे. इस क्रम में अनियंत्रित हाइवा ने तुलसीपुर के पास बुलेट को धक्का मार दिया. इस घटना में तीनों घायल हाे गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को महागामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.
्गंभीर हालत रहने पर आशीष को भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में आशीष की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तुलसीपुर के पास मंगलवार रात दो बजे से मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया. सड़क जाम बुधवार को 12 बजे दिन तक रहा. बाद में इसीएल के प्राइवेट कंपनी बीएलए व सीआइसी कंपनी द्वारा 20 हजार व दाह संस्कार के लिए 10 हजार का चेक मृतक के परिजनों को दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह ने बताया कि हाइवा को लेकर चालक लेकर फरार हो गया है. हाइवा को नंबर जेएच 04 एम/ 1894 है. हाइवा का पता लगाया जा रहा है. मामले को लेकर कांड संख्या 66/16 में चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें