मुफस्सिल थाना पुलिस ने की दो जगहों पर छापेमारी
Advertisement
दो ट्रक मवेशी बरामद, सात लोग गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना पुलिस ने की दो जगहों पर छापेमारी गोड्डा : मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एसएन चितर व अन्य पुलिस बलों ने नहर चौक और मोतिया के पास छापेमारी की. इस दौरान दो स्थानों से मवेशी लदा दो ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही सात लोगाें को गिरफ्तार किया. थाना […]
गोड्डा : मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एसएन चितर व अन्य पुलिस बलों ने नहर चौक और मोतिया के पास छापेमारी की. इस दौरान दो स्थानों से मवेशी लदा दो ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही सात लोगाें को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि रात को गश्ती के दौरान नहर चौक के पास ट्रक पर मवेशी लदा था. चालक पुलिस को देखकर नहर चौक से शहरपुरा मार्ग की ओर भगाने लगा. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया.
वहीं गश्ती के क्रम में ही भागलपुर गोड्डा मुख्य मार्ग पर मोतिया से रंगनियां के बीच मवेशी लदे ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया. एक में 25 तथा दूसरे में 20 मवेशी थे. ट्रक चालक व खलासी के साथ कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मवेशियों को बिहार से बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था. मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement