22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिशा की बैठक अक्तूबर 22 को

गोड्डा : जिला निगरानी एवं अनुश्रवण की बैठक की तरह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी कमेटी ‘दिशा’ डिस्ट्रीक काे-ऑर्डिनेशन एंड माॅनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया. जिलास्तर पर बैठक की जानी है. शुक्रवार को दिशा की पहली बैठक होनी थी. मगर समय के अभाव में नहीं हो पायी. सांसद श्री दुबे ने कहा कि 22 अक्तूबर […]

गोड्डा : जिला निगरानी एवं अनुश्रवण की बैठक की तरह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी कमेटी ‘दिशा’ डिस्ट्रीक काे-ऑर्डिनेशन एंड माॅनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया. जिलास्तर पर बैठक की जानी है. शुक्रवार को दिशा की पहली बैठक होनी थी. मगर समय के अभाव में नहीं हो पायी. सांसद श्री दुबे ने कहा कि 22 अक्तूबर को हाेने वाली बैठक में दिशा की बैठक होगी. बैठक के अध्यक्ष सांसद होंगे तथा विधायक तथा स्थानीय समिति सदस्य, जिला परिषद मौजूद रहेंगे. आज की बैठक में जिप उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवती ,धनंजय यादव सहित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

महिला काॅलेज के शिक्षक, छात्राओं ने लगायी सांसद से गुहार: गोड्डा महिला काॅलेज की शिक्षिकाओं के साथ काॅलेज की छात्रा बैठक कक्ष में पहुंच कर अपनी मांगों को रखा. सांसद श्री दुबे से मिलने गयी काॅलेज प्राचार्य प्रो किरण चौधरी के साथ अन्य शिक्षक व छात्राओं में मीनाक्षी वत्स, आर्या ठाकुर, प्रिया वर्मा, सीमा भारती मुख्य रूप से शामिल थी.
श्री दुबे से काॅलेज के शिक्षकों की सरकारीकरण करने के मामले में सांसद का दो टूक जवाब दिया गया कि वो चाहते हैं मगर राज्य सरकार के सचिव को शायद पसंद नहीं. कहा कि विधायक अशोक भगत अगर मामले को सरकार के समक्ष रखे तो पूरी बातें उनके पक्ष में आ सकती हैं. इस दौरान छात्राओं ने भी शिक्षकों के लिए पहल की मांग की .
अनुश्रवण समिति की बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारी.
सुंदरपहाड़ी लैब निर्माण की गुणवत्ता का उठा मसला
विधायक हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद पंकज मिश्रा ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड में आरइओ विभाग के काम की गुणवत्ता का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि लैब नहीं है. इस पर कार्यपालक अभियंता ने बात को नकार दिया. उन्होंने कहा कि लैब है और अच्छी तरह कार्य भी कर रहा है.
इस पर सांसद श्री दुबे ने कहा कि जिले के एक पदाधिकारी के साथ कार्यपालक अभियंता जांच के लिए जायें. अगर लैब नहीं पाया गया तो अभिंयता का सात दिन का वेतन काटें तथा संवेदक पर भी कार्रवाई करें. सुंदरपहाड़ी के करमाटांड़ में मातृ शिशु अस्पताल का बनना दुखद है. सांसद ने बैठक के दौरान तात्कालीन स्वास्थ्य मंत्री के इस कृत पर दुख व्यक्त किया. कहा कि वास्तव में पैसे की बरबादी है. कहा कि सरकार के पैसे की बरबादी हुई है.
वहीं श्री दुबे ने दूसरे मामले में बताया कि शुक्रवार को जसीडीह में अपने कार्यकर्ता को लेकर पहुंचा था. जहां एक भी चिकित्सक नहीं थे बताया कि सावन माह में भी इस तरह की स्थिति है. सिस्टम कहां जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें