29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेतरिया माल पंचायत में डायरिया से आठ आक्रांत

डायरिया से पीड़ित मसोमात धुलिया देवी एवं घर पर ही डाक्टर को बुलाकर स्लाइन चढ़वाते राज कुमार राय.फोटो। प्रभात खबर झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज करा रहे पीड़ित सूचना के बाद नहीं आती एएनएम व सहिया ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी के तेतरिया माल पंचायत में डायरिया से आठ लोग अाक्रांत हैं. पीड़िमों में पंचायत वासी धुली देवी […]

डायरिया से पीड़ित मसोमात धुलिया देवी एवं घर पर ही डाक्टर को बुलाकर स्लाइन चढ़वाते राज कुमार राय.फोटो। प्रभात खबर

झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज करा रहे पीड़ित
सूचना के बाद नहीं आती एएनएम व सहिया
ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी के तेतरिया माल पंचायत में डायरिया से आठ लोग अाक्रांत हैं. पीड़िमों में पंचायत वासी धुली देवी 30 वर्ष, मोसमात धुलिया देवी 40 वर्ष, गजाधर राय 50 वर्ष, मीना देवी 50 वर्ष, मीना कुमारी 37, सत्यकुमार डेढ़ वर्ष, राज कुमार राय 40 वर्ष शामिल है.
पंचायत के ढक्कनसार गांव में डायरिया पीड़ितों हालत तीन दिनों से खराब है. पीड़ित झोलाछाप डाक्टरों से इलाज करा रहे हैं. पीड़ितों ने बताया कि डायरिया से आये दिन सभी परिवार के लोग बीमार हो रहे हैं. दूषित पानी से डायरिया का प्रकोप और भी बढ़ रहा है. पीड़ितों का शीघ्र समुचित इलाज नहीं करने पर हालत और बिगड़ जायेगी.
जानकारी लेने नहीं पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
तीन दिनों से पीड़ितों का हाल जानने स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंच पाय है. प्रभावित गांव के लोगों विभाग से जांच कराने की मांग की है. बताया कि गांव में न तो एएनएम और न ही सहिया आती है. मजबूरी में ग्रामीण स्तर पर ही इलाज कराना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जयकिशोर महतो ने बताया कि प्रखंड में चिकित्सा व्यवस्था का हाल बुरा है. डायरिया पीड़तों की जांच के लिए टीम नहीं भेजी गयी है. पंचायत स्तर पर एएनएम व सहियाएं कोई काम नहीं करती है. इस पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है.
डायरिया से अाक्रांत होने की सूचना नहीं है. एएनएम से इस संबंध में पूछा जा रहा है. यदि गांव में डायरिया अाक्रांत की संख्या ज्यादा है, तो प्रखंड मुख्यालय में बुलाकर रोगियों का इलाज किया जायेगा.”
-डा चंद्रशेखर आजाद, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें