हनवारा थाना क्षेत्र के भोजुचक गांव की घटना
Advertisement
कुएं में मिला विवाहिता का शव
हनवारा थाना क्षेत्र के भोजुचक गांव की घटना मृतका के पिता ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप मृतका नीतु कुमारी थी गर्भवती महगामा : हनवारा थाना क्षेत्र के भोजुचक गांव के एक कुएं से सोमवार को पुलिस से विवाहिता का शव बरामद किया है. इस मामले में मृतका के […]
मृतका के पिता ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप
मृतका नीतु कुमारी थी गर्भवती
महगामा : हनवारा थाना क्षेत्र के भोजुचक गांव के एक कुएं से सोमवार को पुलिस से विवाहिता का शव बरामद किया है. इस मामले में मृतका के मायके वालों ने थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मृतका के ससुरालवालों को आरोपित बनाया है. भोजुपुर की विवाहित नीतु कुमारी (30) कर शव कुएं में तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर सूचना पर नीतु के पिता रामप्रसाद दास सहित परिजन भी भोजुपुर पहुंचे.
इनलोगों ने नीतु की हत्या करने का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाया. ससुरालवाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने का भी आरोप भी लगाया. रामप्रसाद ने हनवारा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसमें अपने ही दामाद विजय रविदास, पंकज रविदास व अंकज रविदास पर हत्या करने का आरोप लगाया. थाना में कांड संख्या 47/16 दर्ज किया गया है.
कुएं के पास जुटी भीड़ व पूछताछ करती पुलिस.
शुक्रवार से ही गायब भी नीतु
नीतु के पिता रामप्रसाद ने बताया कि उसकी पुत्री को ससुरालवाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. उसका पति विजय रविदास ने उस पर अवैध संबंध का झूठा आराेप लगा कर प्रताड़ित करता था. इससे वह परेशान रहती थी. ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर वह शुक्रवार से ही गायब हो गयी थी. वह गर्भवती भी थी. उसके गायब होने की सूचना महगामा पुुलिस को दी थी. सोमवार सुबह उसका शव को ही बरामद कर लिया गया. इस घटना के के बाद मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
हनवारा थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं एसडीपीओ ने भी मामले की जांच की है. एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चल पायेगा.
हत्यारोपित पति को किया गिरफ्तार
हनवारा पुलिस ने सोमवार को नीतु की हत्या मामले में विजय रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में संजय व पंकज रविदास फरार हैं. थानेदार दिनेश सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है. पति द्वारा लापता होने की सूचना हनवारा थाना को दी गयी थी. लाश बरामद होने के बाद पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement