शिक्षकों ने रखी 15 सूत्री मांग
Advertisement
डीएसइ कार्यालय के समक्ष दिया धरना
शिक्षकों ने रखी 15 सूत्री मांग गोड्डा : जिला शिक्षा अधिक्षक कार्यालय के समक्ष अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला ईकाई ने शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया. 15 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकों का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष आनंद रजक ने किया. इस दौरान सरकार सहित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने का काम […]
गोड्डा : जिला शिक्षा अधिक्षक कार्यालय के समक्ष अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला ईकाई ने शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया. 15 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकों का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष आनंद रजक ने किया. इस दौरान सरकार सहित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया गया है. प्रवक्ता राजेश कुमार दास ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने धरना दिया. मुख्य मांगों में नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान शीघ्र करने,
नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ दिये जाने, सभी ग्रेड में प्रोन्नति समय सीमा निर्धारित कर एक साथ दिए जाने, ग्रेड वन से ग्रेड टू में लंबित प्रोन्नति को दिए जाने सहित अन्य मांग है. धरना के बाद मांगों का ज्ञापन अधिकारी को सौंपा गया. इस अवसर पर महासचिव सुदिष्ट प्रसाद, लक्ष्मण झा, जितेंद्र यादव, ओम प्रकाश दास, फारूख, सुधीर झा, अरूणकांत साह, गोकुल ठाकुर आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement